UP Chunav 2022: AAP सांसद संजय सिंह ने कहा- जरूरत पड़ी तो समाजवादी पार्टी का देंगे साथ

बीजेपी पर निशाना साधते हुए AAP नेता ने कहा कि बीजेपी को लगता है कि उनके अलावा सब गद्दार हैं। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के 6 फेज की वोटिंग हो चुकी है। वहीं सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग बाकी है। सातवें चरण में वाराणसी, आजमगढ़, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, मऊ और सोनभद्र में वोटिंग होनी है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 4, 2022 12:14 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधासनभा चुनाव 2022 के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि BJP को सत्ता से बाहर रखने के लिए अगर AAP की जरूरत पड़ी तो हम समाजवादी पार्टी के साथ जाएंगे।

साथ ही उन्होंने कहा कि AAP यूपी में पकड़ बना रही है, लोग अब विकास के नाम पर वोट दे रहे हैं। यूपी को कास्ट पॉलिटिक्स से ऊपर उठना होगा। AAP सांसद ने कहा कि हमारी उपलब्धि यह है कि सारी पार्टियां हमारा मेनिफेस्टो कॉपी कर रही हैं, चाहे वो 300 यूनिट बिजली की बात हो या कुछ और। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम खुद को बाबा बुल्डोजर कहलवाकर खुश हो रहे हैं। ऐसे में कहां आएगा रोजगार? पूरी मशीनरी सड़ गई है। इस राजनीति से यूपी का भला नहीं होना है। 

Latest Videos

बीजेपी पर निशाना साधते हुए AAP नेता ने कहा कि बीजेपी को लगता है कि उनके अलावा सब गद्दार हैं। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के 6 फेज की वोटिंग हो चुकी है। वहीं सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग बाकी है। सातवें चरण में वाराणसी, आजमगढ़, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, मऊ और सोनभद्र में वोटिंग होनी है। इन 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों के लिए प्रचार-प्रसार तेज हो गया है। 5 मार्च को शाम 6 बजे से प्रचार थम जाएगा। 7 मार्च को अंतिम और सातवें चरण का मतदान है। बता दें कि मतगणना 10 मार्च को होगी। 

वहीं जौनपुर में मल्हनी से सपा प्रत्याशी लकी यादव के पक्ष में प्रचार करने आए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि देश का विकास करना है तो किसानों को सुविधा देनी होगी और नौजवान के बारे में सोचना होगा। लकी यादव ने किसान गरीब की बात की है उन्हें जीताकर सहयोग करें।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024