UP Chunav 2022: AAP सांसद संजय सिंह ने कहा- जरूरत पड़ी तो समाजवादी पार्टी का देंगे साथ

बीजेपी पर निशाना साधते हुए AAP नेता ने कहा कि बीजेपी को लगता है कि उनके अलावा सब गद्दार हैं। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के 6 फेज की वोटिंग हो चुकी है। वहीं सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग बाकी है। सातवें चरण में वाराणसी, आजमगढ़, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, मऊ और सोनभद्र में वोटिंग होनी है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधासनभा चुनाव 2022 के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि BJP को सत्ता से बाहर रखने के लिए अगर AAP की जरूरत पड़ी तो हम समाजवादी पार्टी के साथ जाएंगे।

साथ ही उन्होंने कहा कि AAP यूपी में पकड़ बना रही है, लोग अब विकास के नाम पर वोट दे रहे हैं। यूपी को कास्ट पॉलिटिक्स से ऊपर उठना होगा। AAP सांसद ने कहा कि हमारी उपलब्धि यह है कि सारी पार्टियां हमारा मेनिफेस्टो कॉपी कर रही हैं, चाहे वो 300 यूनिट बिजली की बात हो या कुछ और। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम खुद को बाबा बुल्डोजर कहलवाकर खुश हो रहे हैं। ऐसे में कहां आएगा रोजगार? पूरी मशीनरी सड़ गई है। इस राजनीति से यूपी का भला नहीं होना है। 

Latest Videos

बीजेपी पर निशाना साधते हुए AAP नेता ने कहा कि बीजेपी को लगता है कि उनके अलावा सब गद्दार हैं। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के 6 फेज की वोटिंग हो चुकी है। वहीं सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग बाकी है। सातवें चरण में वाराणसी, आजमगढ़, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, मऊ और सोनभद्र में वोटिंग होनी है। इन 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों के लिए प्रचार-प्रसार तेज हो गया है। 5 मार्च को शाम 6 बजे से प्रचार थम जाएगा। 7 मार्च को अंतिम और सातवें चरण का मतदान है। बता दें कि मतगणना 10 मार्च को होगी। 

वहीं जौनपुर में मल्हनी से सपा प्रत्याशी लकी यादव के पक्ष में प्रचार करने आए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि देश का विकास करना है तो किसानों को सुविधा देनी होगी और नौजवान के बारे में सोचना होगा। लकी यादव ने किसान गरीब की बात की है उन्हें जीताकर सहयोग करें।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?