UP Chunav 2022: दूसरे चरण के चुनाव के पहले अखिलेश यादन ने किये सात बड़े वादे

Published : Feb 13, 2022, 03:12 PM IST
UP Chunav 2022: दूसरे चरण के चुनाव के पहले अखिलेश यादन ने किये सात बड़े वादे

सार

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा- गठबंधन की सरकार बनने के बाद पुलिस कल्याण की सूरतबदली जाएगी। पुरानी पेंशन बहाली करने के साथ ही मोटरसाइकिल व मोबाइल रिचार्ज का भत्ता भी देंगे। इसके साथ सप्ताह में एक दिन अवकाश भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल में वर्दी तथा पौष्टिक आहार भत्ता भी बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही साथ सभी पुलिसकर्मियों के मकान किराया भत्ते की समीक्षा भी की जाएगी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) दूसरे चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियों के दिग्गजों ने ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में छोटे दलों के गठबंधन कर मैदान में उतरी प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बड़ा दावा किया है। इससे पहले रविवार को उन्होंने ट्वीट कर पुलिस को लेकर बड़ा दावा किया है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इससे पहले ट्वीट कर सपा गठबंधन की पुलिस रिफार्म को लेकर अपनी सरकार की योजना की जानकारी दी। 

'पुलिस कल्याण की सूरत बदली जाएगी'
उन्होंने कहा कि सपा- गठबंधन की सरकार बनने के बाद पुलिस कल्याण की सूरतबदली जाएगी। पुरानी पेंशन बहाली करने के साथ ही मोटरसाइकिल व मोबाइल रिचार्ज का भत्ता भी देंगे। इसके साथ सप्ताह में एक दिन अवकाश भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल में वर्दी तथा पौष्टिक आहार भत्ता भी बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही साथ सभी पुलिसकर्मियों के मकान किराया भत्ते की समीक्षा भी की जाएगी। सपा मुखिया ने कहा कि सभी खाली पड़े पदों पर प्रमोशन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनुकंपा पर गृह जनपद के नजदीकी मंडल में नियुक्ति को भी हमारी सरकार में वरीयता दी जाएगी। 

इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि शाहजहांपुर में सपा गठबंधन के लिए अभूतपूर्व बहुरंगी जनसमर्थन देखकर एकरंगी सोचवाले बड़े-बड़े शाहों का पसीना छूट गया है। उन्होंने कहा कि यहां की सभी छह सीटों पर शाहजहांपुर के लोग स्टेडियम के पार जाने वाला ‘सुपर सिक्सर’ मारने जा रहे हैं, बीजेपी गेंद ढूंढ़ती रह जाएगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी और अंतिम फेज का मतदान 7 मार्च को होगा। चुनाव परिणामों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा। एक महीने तक चलने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सियासी संग्राम में 15.2 करोड़ मतदाता कुल 403 सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। 

UP Chunav 2022: दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर सोमवार को होगा मतदान, ये हैं हॉट सीटें

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!