अखिलेश ने चुनाव लड़ने का मन बनाया है। आज़मगढ़, मैनपुरी और इटावा समेत कई ज़िलों से समाजवादी पार्टी के लोग उनसे चुनाव लड़ने की अपील कर चुके हैं।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लडेंगे। उनके पास दो तीन सीटों का विकल्प है लेकिन अभी उन्होंने सीट तय नहीं की है। अखिलेश ने चुनाव लड़ने का मन बनाया है। आज़मगढ़, मैनपुरी और इटावा समेत कई ज़िलों से समाजवादी पार्टी के लोग उनसे चुनाव लड़ने की अपील कर चुके हैं।
चुनाव आयोग ने अखिलेश यादव को दी चेतावनी
इधर, केंद्रीय चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी को शुक्रवार को लखनऊ में सपा कार्यालय में एक बड़ी सार्वजनिक सभा करने और कोविड प्रोटोकाल/चुनाव आयोग के दिशानिर्देश के उल्लंघन के मामले में दोषी पाया है। हालांकि कोई कड़ी कार्यवाही न करते हुए अभी चेतावनी देते हुए कहा कि यह सपा का ये पहला उल्लंघन था। ऐसे में पार्टी भविष्य में और अधिक सावधान रहे और चुनाव के दौरान सभी मौजूदा मानदंडों और दिशा-निर्देशों का पालन करे।