BJP कुनबे में मची हलचल, स्वतंत्र देव और सुनील बंसल को मिली नाराज विधायकों को मनाने की जिम्मेदारी

जानकारी  मुताबिक, बीजेपी पार्टी के हाईकमान ने नाराज विधायकों को मनाने का जिम्मा प्रदेश अघ्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल को दिया है। नाराज विधायकों को साधने के लिए बीजेपी ने अपना जोर लगाना शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले में स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने पर केशव मौर्य ने उनसे बैठकर बात करने की अपील की थी। 

लखनऊ: मंगलवार को शुरू हुए इस्तीफों ने यूपी की राजनीति में हलचल मचा दी है। कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के इस्तीफे के बाद बीजेपी के करीब 11 से 12 विधायकों ने भी बीजेपी को अलविदा कहने का मन बना लिया है। विधायकों के पार्टी छोड़ने की खबर ने बीजेपी (BJP) के खेमे में हलचल मचा दी है। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे ने यूपी मे होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है। यही वजह है कि बीजेपी के नाराज विधायकों को मनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। 

इनको मिली नाराज विधायकों को मनाने की जिम्मेदारी
जानकारी  मुताबिक, बीजेपी पार्टी के हाईकमान ने नाराज विधायकों को मनाने का जिम्मा प्रदेश अघ्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल को दिया है। नाराज विधायकों को साधने के लिए बीजेपी ने अपना जोर लगाना शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले में स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने पर केशव मौर्य ने उनसे बैठकर बात करने की अपील की थी। 

Latest Videos

10 से 12 BJP विधायक देंगे इस्तीफा
स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा में शाम‍िल होने के बाद कहा क‍ि आगे की धार और आगे की वार देखते रहिए,अभी 10 से 12 और विधायक देंगे इस्तीफ़ा। मैं 1 से 2 दिन में पूरी स्थिति से मीडिया को रूबरू कराऊंगा, मुझे क्या करना है। 

बांदा की तिंदवारी सीट से विधायक बृजेश प्रजापति ने इस्तीफा देने के साथ ही कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या हमारे नेता हैं और मैं उनके साथ हूं। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बृजेश प्रजापति भी जल्द समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं। 

तीन और विधायक छोड़ सकते हैं बीजेपी का हाथ
वहीं सूत्रों के अनुसार फिलहाल बीजेपी के तीन और विधायक भी स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ इस्तीफा दे सकते हैं। चर्चा है कि मंत्री दारा सिंह चौहान भी भाजपा छोड़ सकते है। इतना ही नहीं, कानपुर देहात से बीजेपी विधायक भगवती प्रसाद सागर भी स्वामी प्रसाद मौर्य के आवास पर देखे गए हैं। खबर यह भी है कि तिलहर से भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा भी सपा में जाएंगे। 

अखिलेश ने सपा ज्वाइन करने पर किया स्वागत
सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा
UP Election 2022: सत्ता पर काबिज नेता आखिर क्यों छोड़ रहे बीजेपी का साथ, जानिए क्या है बड़ी वजह?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts