सपा के साथ हमारे वैचारिक मतभेद हैं लेकिन हम राज्य में अब बदलाव चाहते हैं: संजय राउत

यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन प्रक्रिया का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रही हैं। इसी बीच शिवसेना सांसद एवं पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने ऐलान किया है कि शिवसेना यूपी में किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं होगी। राउत ने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ हमारे वैचारिक मतभेद हैं लेकिन हम राज्य में अब बदलाव चाहते हैं। हम यूपी में लंबे समय से काम कर रहे हैं लेकिन चुनाव नहीं लड़ा क्योंकि हम पहले बीजेपी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में शिवसेना (Shiv Sena) भी दमखम दिखाने को तैयार है। शिवसेना ने ऐलान कर दिया है कि वह किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी, बल्कि अकेले ही यूपी चुनाव (UP Chunav) लड़ेगी। शिवसेना सांसद एवं पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने ऐलान किया है कि प्रदेश में शिवसेना 50-100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 

यूपी में किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं होगी शिवसेना
यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन प्रक्रिया का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रही हैं। इसी बीच शिवसेना सांसद एवं पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने ऐलान किया है कि शिवसेना यूपी में किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं होगी। राउत ने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ हमारे वैचारिक मतभेद हैं लेकिन हम राज्य में अब बदलाव चाहते हैं। हम यूपी में लंबे समय से काम कर रहे हैं लेकिन चुनाव नहीं लड़ा क्योंकि हम पहले बीजेपी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे। 

शिवसेना सांसद संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि हम चाहते हैं कि यूपी में परिवर्तन हो और परिवर्तन हो रहा है। मैं पश्चिम यूपी जा रहा हूं. वहां किसान नेता राकेश टिकैत से मिलूंगा और जानकारी लूंगा कि वो क्या चाहते हैं। अगर हमें यूपी में लड़ना हैं, तो हमें किसानों का आशीर्वाद चाहिए। 

संजय राउत ने कहा कि वो खुद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर होंगे. यूपी की जनता बीजेपी की नीतियों से आजिज आ चुकी है। बीजेपी का चरित्र यही है कि वो दो तरह की बात करती है। जो दल उसकी नीति के खिलाफ बोलता है तो उसके नेताओं के पीछे केंद्रीय जांच एजेंसियां लगा दी जाती है। जनता इस बात को समझती है। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh