सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच यूपी-टीईटी की परीक्षा आज

Published : Jan 23, 2022, 09:26 AM IST
सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच  यूपी-टीईटी की परीक्षा आज

सार

पिछली बार प्रश्न पत्र लीक हो जाने की वजह आउट होने के कारण UPTET-21 परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। ऐसे में इस बार परीक्षा को शुचितापूर्ण ढंग से पूरा कराने के लिए जिलाधिकारी की जिम्मेदारी तय की गई है। वहीं इस बार कोविड के खतरे के मद्देनजर कुछ खास तैयारियां भी की गई हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज यानी रविवार को दो पालियों में शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी-टीईटी (UPTET-2021) की परीक्षा होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। प्राथमिक स्तर की परीक्षा 2532 केंद्रों पर होगी, जिसके लिए 1291628 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम पांच तक होगी। उच्च प्राथमिक स्तर की इस परीक्षा के लिए 873553 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जो 1733 केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज की बसों में यात्रा मुफ्त की गई है। 

पिछली बार प्रश्न पत्र लीक हो जाने की वजह आउट होने के कारण UPTET-21 परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। ऐसे में इस बार परीक्षा को शुचितापूर्ण ढंग से पूरा कराने के लिए जिलाधिकारी की जिम्मेदारी तय की गई है। वहीं इस बार कोविड के खतरे के मद्देनजर कुछ खास तैयारियां भी की गई हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करने, मास्क, थर्मल स्कैनर, ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं परीक्षा कार्य में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारियों को स्मार्टफोन रखने की मनाही है। केवल केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट कैमरा रहित की-पैड वाला मोबाइल प्रयोग कर सकेंगे। 

इस बार यूपी-टीईटी परीक्षा के लिए कुछ निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार परीक्षा केंद्रों के दरवाजे करीब डेढ़ घंटे पहले खोले जाएंगे। वहीं परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक ही केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी। केंद्र पर किसी भी प्रकार की पाठ्य सामग्री, कैलकुलेटर एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा केंद्र पर मास्क अनिवार्य, अभ्यर्थी स्वेच्छानुसार सर्जिकल ग्लव्स का प्रयोग कर सकते हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट बनेगा भारत का पहला IGBC ग्रीन कैंपस एयरपोर्ट
योगी सरकार की 'StartinUP' पहल से उत्तर प्रदेश बनता जा रहा स्टार्टअप हब