विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को मिलेगी कागज से बनी चप्पल , खादी ग्रामोद्योग ने ली जिम्मेदारी

Published : Jan 11, 2022, 08:56 AM ISTUpdated : Jan 11, 2022, 08:58 AM IST
विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को मिलेगी कागज से बनी चप्पल , खादी ग्रामोद्योग ने ली जिम्मेदारी

सार

 यह चप्पल काशी विश्वनाथ मंदिर के कारिडोर में स्थित खादी की दुकानों में उपलब्ध होंगे। इस चप्पलों को श्रद्धालु और मंदिर के कर्मचारी उपयोग में ला सकते हैं नंगे पांव मंदिर प्रांगण प्रवेश करने की जरूरत नहीं होगी। 14 जनवरी से (केबीआईसी) हस्तनिर्मित कागज की चप्पल की बिक्री शुरू हो जायेगी। इन चप्पलों के इस्तेमाल के बाद इसे फेंका भी जा सकता है।

वाराणसी: विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में ठंड बढ़ने के साथ साथ मंदिर में श्रद्धालुओं और कर्मचारियों के लिए विशेष व्यवस्था शुरू हो रही है। जहां कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा काशी विश्वनाथ धाम के कर्मचारियों के लिए जूट से बने चप्पल भेजे गए थे और वह चप्पल मंदिर परिसर में सेवादारों और कर्मचारियों के साथ साथ तैनात सुरक्षाकर्मियों को वितरण किया गया था।

वही खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने श्रद्धालुओं और कर्मचारियों को हाथ से बनी कागज की चप्पल की बिक्री शुरू करने का फैसला किया। सूक्ष्म, लघु एवं मझोला उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

 यह चप्पल काशी विश्वनाथ मंदिर के कारिडोर में स्थित खादी की दुकानों में उपलब्ध होंगे। इस चप्पलों को श्रद्धालु और मंदिर के कर्मचारी उपयोग में ला सकते हैं नंगे पांव मंदिर प्रांगण प्रवेश करने की जरूरत नहीं होगी। 14 जनवरी से (केबीआईसी) हस्तनिर्मित कागज की चप्पल की बिक्री शुरू हो जायेगी। इन चप्पलों के इस्तेमाल के बाद इसे फेंका भी जा सकता है।

अगले आदेश तक प्रवेश पर रोक 
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि लाखों की संख्या में भक्त आ रहे हैं ऐसे में कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए अगले आदेश तक प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। अब केवल भक्तों को झांकी दर्शन ही बाबा का प्राप्त होगा।
काशी विश्वनाथ मंदिर के सेवादारों को PM मोदी का खास तोहफा, देखिए क्या मिला
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर