UP Chunav 2022: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के प्रचार पर लगाया बैन

पिंडरा क्षेत्र में चुनावी जनसभा के दौरान पीएम व सीएम के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की शिकायत पर पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी ने प्रत्याशी अजय राय से स्पष्टीकरण मांगा था। रिटर्निंग अधिकारी ने बयान व वीडियो आदि की जांच के आधार पर बाद में फूलपुर थाने में अजय राय के खिलाफ राष्ट्रदोह सहित कई धाराओं में केस दर्ज कराया।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 26, 2022 4:02 AM IST

वाराणसी: निर्वाचन आयोग ने वाराणसी की पिंडरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय पर 24 घंटे के लिए प्रचार में भाग लेने पर रोक लगा दी है। 26 फरवरी की सुबह 8 बजे से अगले 24 घंटे तक वह चुनावी रैली, सभा, जनसपर्क, रोडशो, साक्षात्कार आदि नहीं कर सकेंगे। आयोग ने यह कार्रवाई पीएम-सीएम के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने पर की है। 

पिंडरा क्षेत्र में चुनावी जनसभा के दौरान पीएम व सीएम के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की शिकायत पर पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी ने प्रत्याशी अजय राय से स्पष्टीकरण मांगा था। रिटर्निंग अधिकारी ने बयान व वीडियो आदि की जांच के आधार पर बाद में फूलपुर थाने में अजय राय के खिलाफ राष्ट्रदोह सहित कई धाराओं में केस दर्ज कराया।

Latest Videos

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जांच रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेज दी थी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मामले से निर्वाचन आयोग दिल्ली को अवगत कराया। 23 फरवरी को निर्वाचन आयोग ने अजय राय को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा। अजय राय ने जवाब भेज दिया था। गुरुवार को आयोग ने अजय राय की टिप्पणी को गंभीर मानते हुए उन्हें 24 घंटे के लिए चुनावी गतिविधियों से प्रतिबंधित करने का आदेश दिया है। 

अजय राय ने दिया था ये बयान
कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने तीन फरवरी को आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। अजय राय के मुताबिक, उन्होंने सात मार्च के बाद देश से योगी-मोदी नहीं बल्कि राशन की दुकानों पर मिल रहे खराब नमक को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी।  बता दें कि अजय राय कांग्रेस के तरफ से पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हैं। यही नहीं, वह 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के विपक्ष में कांग्रेस के तरफ से प्रत्याशी भी रहे थे और बुरी तरह हार मिली थी। 

UP Chunav 2022: पांचवें चरण की 61 सीटों पर थम गया चुनाव प्रचार, 27 तारीख को होगा मतदान

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri