अखिलेश की कार के सामने जब अचानक से आ गया सांड, देखिए तब क्या हुआ

अखिलेश यादव लगातार आवारा पशुओं का मुद्दा उठा रहे थे। बुधवार को वह सीतापुर पहुंचकर पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा जी के भाई स्वर्गीय महेंद्र वर्मा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। अखिलेश का काफिला जैसे ही सीतापुर के महमूदाबाद बस स्टॉप पर पहुंचा तो उनकी गाड़ी के सामने एक सांड आ गया जिसका वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने यूपी सरकार पर तंज कसा।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 16, 2022 12:42 PM IST

सीतापुर: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को सीतापुर पहुंचे। इसी दौरान उनकी कार के आगे एक सांड आ गया जिसके बाद उन्होंने वीडियो ट्वीट कर यूपी सरकार पर तंज कसा है। अखिलेश ने लिखा, सफर में सांड तो मिलेंगे, जो चल सको तो चलो...बड़ा कठिन है यूपी में सफ़र जो चल सको तो चलो!'

बता दें कि हालिया विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव लगातार आवारा पशुओं का मुद्दा उठा रहे थे। बुधवार को वह सीतापुर पहुंचकर पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा जी के भाई स्वर्गीय महेंद्र वर्मा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। अखिलेश का काफिला जैसे ही सीतापुर के महमूदाबाद बस स्टॉप पर पहुंचा तो उनकी गाड़ी के सामने एक सांड आ गया जिसका वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने यूपी सरकार पर तंज कसा।

Latest Videos

इससे पहले अखिलेश ने अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (इकाना स्टेडियम) में योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण को लेकर चल रही तैयारियों को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को सपा शासन में बने स्टेडियम में शपथ ग्रहण करना पड़ रहा है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि इकाना का पहले नाम बदला गया। भगवान विष्णु के नाम पर वह स्टेडियम बनाया गया था, उसका नाम बदल दिया गया। सरकार के पास कोई दूसरा स्थान नहीं है, इसलिए उस स्थान पर कार्यक्रम हो रहा है, जो सपा शासन में बनाया गया था।

बता दें कि योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह को बेहद भव्य बनाने की तैयारी हो रही है। यह समारोह लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हो सकता है। समारोह में प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र से लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। बड़े आयोजन के लिए जगह भी भव्य देखी जा रही है। जिसके चलते इकाना स्टेडियम का निरीक्षण भी किया गया है।  समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य और संघ के कुछ प्रमुख चेहरों के मौजूद रहने की संभावना है।

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट