पत्नी को अकेले करना पड़ा पति का अंतिम संस्कार, नहीं आया कोई..रोते हुए कांपते हाथों से यूं जलाई चिता

महिला ने  मुखाग्नि देने से मना कर दिया। रोते हुए कहने लगी कि जिसको उसने पूरा जीवन प्यार किया..हर पल एक दूसरे का साथ निभाया..अब कैसे वह उसकी चिता जला सकती है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 22, 2020 1:59 PM IST

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश से एक दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां पत्नी को अकेले ही अपने पति का अंतिम संस्कार करना पड़ा। दिनभर लाश रखे इंतजार करती रही कि कोई आएगा, लेकिन ना तो परिवार वाले आए और ना ही पड़ोस वाले। जब सबने दूरी बना ली तो आखिर में एक डॉक्टर ने मदद की।

इस वजह से किसी ने नहीं की महिला की मदद
दरअसल, युवक की मौत किडनी खराब होने के चलते हुई थी, लेकिन लोगों को लगा कि कोरोना से मौत हुई है। सुबह से शाम हो गई लेकिन कोई नहीं आया, यहां तक कि कुछ दूर रहने वाला देवर भी नहीं आया। फिर सुलेखा ने उस डॉक्टर को कॉल कर अपनी कहानी सुनाई जहां वह नौकरी करती थी। युवती की बात सुनकर डॉक्टर कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंच गए। पहले तो उन्होंने पड़ोस वालों को जमकर खरी-खोटी सुनाई, कहा तुम इंसान हो या जानवर जो एक महिला की मदद नहीं कर सकते। फिर इसके बाद अंतिम संस्कार के सारे इंतजाम किए। बता दें कि महिला के कोई बेटा नहीं है, सिर्फ तीन बेटिया हैं।

Latest Videos

पत्नी ने मुखाग्नि देने किया इंकार
डॉक्टर ने फिर एक संस्था की मदद से सुलेखा के पति का शव शमशान घाट लेकर आए। लेकिन यहां महिला ने  मुखाग्नि देने से मना कर दिया। रोते हुए कहने लगी कि जिसको उसने पूरा जीवन प्यार किया..हर पल एक दूसरे का साथ निभाया..अब कैसे वह उसकी चिता जला सकती है। फिर लोगों ने समझाया तब कहीं जाकर वह मुखाग्नि देने को तैयार हुई।

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील