UP विधानसभा के सामने महिला ने खुद को लगाई आग, देखती रह गई पुलिस..इंसाफ के लिए CM योगी से आई थी मिलने

पीड़ित महिला इंसाफ के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहती थी। लेकिन उसकी मुलाकत नहीं हो पा रही थी, आखिर में न्याय नहीं मिलने की उम्मीद खो चुकी महिला ने निराश होकर खुद को ही इस तरह खत्म करने की कोशिश की।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाली घटना की खबर सामने आई है। जहां विधानसभा के सामने और प्रदेश भाजपा कार्यालय के गेट नंबर 2 पर एक महिला ने खुद को आग लगा ली। वहां पर मौजूद पुलिसवाले कुछ समझ पाते इससे पहले वह आग की लपटों में घिर गई। युवती करीब 50% तक जल चुकी है, फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 

घटना के पीछे की वजह आई सामने
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना हजरतगंज थाने की है। मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे एक महिला अचानक भाजपा कार्यालय पर पहुंची। जहां उसने चीखते हुए पहले अपने ऊपर केरोसिन डाला। इसके बाद देखते ही देखते खुद को आग लगा ली। वहां पर पहले से मौजूद मीडियाकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

Latest Videos

लव जिहाद का है पूरा मामला
बताया जाता है कि पीड़ित महिला का नाम अंजना तिवारी है जो महाराजगंज जिले के रहने वाली है। कुछ साल पहले उसकी शादी अखिलेश तिवारी नाम के युवक से हुई थी। लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद दोनों के बीच तलाक हो गया। कुछ दिन बाद उसने अपना धर्म परिवर्तन करके एक आसिफ नाम के युवक से शादी कर ली। शादी के बाद आसिफ रजा सऊदी चला गया, जो अब उसका फोन तक नहीं उठा रहा है। इतना ही नहीं महिला का कहना है कि आसिफ के परिजन उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। जिसकी शिकायत मैंने कुछ दिन पहले स्थानीय पुलिस से की थी, लेकिन पुलिसवालों ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। 

सीएम योगी से मिलना चाहती थी महिला
अब पीड़ित महिला इंसाफ के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहती थी। लेकिन उसकी मुलाकत नहीं हो पा रही थी, आखिर में न्याय नहीं मिलने की उम्मीद खो चुकी महिला ने निराश होकर खुद को ही इस तरह खत्म करने की कोशिश की और आग लगा ली।

पुलिस के लिए चुनौती बने महिला अपराद के मामले
यूपी में आए दिन सामने आ रहे अपराध के मामले राज्य की पुलिस के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं। आत्मदाह की ये घटना ऐसे वक्त में सामने आई जब महिलाओं से जुड़े अपराध को लेकर यूपी की योगी सरकार और पुलिस आलोचना का सामना कर रही ।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui