12 राज्यों के मुख्यमंत्री, पांच उप मुख्यमंत्री समेत साधू-संतों का होगा शपथ ग्रहण में जमावड़ा

यूपी में 25 मार्च को योगी आदित्‍यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह होना है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौ‍जूदगी में ही भाजपा विधायक दल के नेता का ऐलान होना है। इसके लिए योगी आदित्‍यनाथ का नाम पहले से तय है लेकिन पार्टी के सभी विधायकों की मौजूदगी में इस पर औपचारिक मुहर लगाई जाएगी। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बीजेपी ने इसके लिए खास प्लान तैयार किया। पीएम मोदी के साथ अन्य कई वीआइपी इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हिस्सा बनकर इसको यादगार बनाने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और पांच उप मुख्यमंत्री भी हिस्सा बनने जा रहे हैं। 

शपथ ग्रहण समारोह में योग गुरु रामदेव, विभिन्न मठों और मंदिरों के महंत भी मौजूद रहेंगे। यूपी में उद्योग स्थापित करने वाले और उद्योग संचालित करने वाले सभी प्रमुख उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया है।  विपक्षी दलों के नेताओं को भी फोन कर शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा,  हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, मणिपुर और  गोवा के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। बिहार, नागालैंड, मेघालय और पुंडुचेरी में भाजपा के समर्थन से चल रही सरकारों के मुख्यमंत्रियों को भी निमंत्रण दिया है। वहीं, शासन की ओर से भाजपा शासित राज्यों के अलावा सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया जा रहा है।

Latest Videos

अमित शाह पहुंचेगे लखनऊ
बीजेपी की ओर से यूपी के पर्यवेक्षक बनाए गए गृहमंत्री अमित शाह भी दो दिन पहले यानी बुधवार 23 मार्च को लखनऊ पहुंचेंगे। वह इस दौरान विधायकों से मुलाकात करेंगे। इसी के साथ अगले पांच साल के लिए रणनीति पर चर्चा की जाएगी। बैठक में औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री के लिए योगी आदित्यनाथ का चयन किया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस