पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के परिवार पर पुलिस ने कसा सिकंजा, बेटे पर इस आरोप में दर्ज हुआ मुकदमा

Published : Mar 23, 2022, 02:46 PM IST
पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के परिवार पर पुलिस ने कसा सिकंजा, बेटे पर इस आरोप में दर्ज हुआ मुकदमा

सार

पीड़ित का आरोप है कि सोमवार रात अनिल प्रजापति दो गाड़ियों से अपने साथियों के साथ आए थे और इस दौरान उन्होंने शिल्पा प्रजापति के पक्ष में वोट करने के लिए एक लाख रुपए देने की बात कही। पासी का आरोप है कि इनकार करने पर अनिल प्रजापति ने गालियां देते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी भी दी।

अमेठी: पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के बेटे अनिल प्रजापति के खिलाफ दो अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज होने का मामला सामने आया है। बता दें कि एमएलसी चुनाव में वोटों की कथित खरीद फरोख्त आरोप में मुकदमे दर्ज किए गए है। अनिल प्रजापति की पत्नी शिल्पा प्रजापति को समाजवादी पार्टी (एसपी) ने एमएलसी चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है। फिलहाल गायत्री प्रजापति गैंगरेप केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अमेठी से उनकी पत्नी महराजी प्रजापति ने जीत दर्ज की है। 

ऑडियो हुआ था वायरल
दरअसल दो दिन पहले एक ऑडियो सामने आया था। इसमें एसपी जिला सचिव रामहेत यादव और जगदीशपुर विधानसभा अध्यक्ष इजहार अहमद के बीच एमएलसी चुनाव में कथित तौर पर प्रधान और बीडीसी की खरीद फरोख्त की बात हो रही है। आरोप है कि अनुसार रामहेत यादव, इजहार से 10-20 प्रधान और बीडीसी को एसपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की बात की। ऑडियो में कथित तौर पर रामहेत कह रहे हैं कि एसपी प्रत्याशी शिल्पा प्रजापति के पति अनिल प्रजापति से बातचीत हुई है। 40-50 लाख रुपये तक मिल जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र में अनिल के खिलाफ एससी-एसटी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। बता दें कि क्षेत्र पंचायत सदस्य केतारनाथ पासी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। 

बता दें कि ऑडियो सामने आने के बाद बीजेपी के निवर्तमान एमएलसी और प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने उनकी तहरीर पर मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ मुसाफिरखाना मनोज यादव ने बताया कि जगदीशपुर थाने में अनिल प्रजापति, रामहेत यादव और इजहार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।  

ईंट से हमले के बाद भी नहीं भरा मन तो गोली मारकर की गई पशु व्यापारी की हत्या, जानिए क्यों शुरू हुआ था विवाद

बुलंदशहर तिहरे हत्याकांड के आरोपी ने पुलिस को भी उलझाया, ग्रामीणों में दिख रहा है रोष

कुशीनगर में जहरीली टॉफी खाने से चार बच्चों की हुई मौत, कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के दिए निर्देश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कंपकंपाने वाली ठंड, जानें कितना रहेगा तापमान
यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल