Special Story: योगी 2.0 का शपथ ग्रहण बनेगा यादगार, यूं 25 मार्च को चमक उठेगा लखनऊ

उत्तर प्रदेश में योगी 2.0 के शपथ ग्रहण के लिए पूरे लखनऊ को दुलहन की तरह सजाया गया है। शपथ ग्रहण समारोह के लिए लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में तैयारियां जोरदार चल रही है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2022 8:56 AM IST

दिव्या गौरव
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी 2.0 के भव्य शपथ ग्रहण के लिए अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में जोरदार तैयारी चल रही है। खास बात यह है कि शपथ ग्रहण को यादगार बनाने के लिए पूरे लखनऊ को दुलहन की तरह सजाया गया है। शहर में साफ सफाई और सजाने-संवारने की पूरी निगरानी खुद नगर आयुक्त अजय द्विवेदी कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के कई रास्तों पर नगर निगम की ओर से वॉल पेंटिंग भी कराई जा रही है। शहीद पख, रमाबाई रैली स्थल, एल्डिको, रायबरेली रोड के अलावा एयरपोर्ट से इकाना के रास्ते पर बड़ी संख्या में गमले लगाए गए हैं। इसके अलावा इकाना स्टेडियम में भी 3000 से ज्यादा गमले लगाए गए हैं। साथ ही एयरपोर्ट से इकाना तक सभी खंभों पर एलईडी स्ट्रिप लगाई गई है।

सफाई में लगे 286 कर्मचारी
इस पूरी व्यवस्था में लगे एक अफसर ने बताया कि शौचालय की सफाई, मरम्मत, सीवर की सफाई के लिए जलकल विभाग के 10 अधिशासी अभियंताओं को लगाया गया है। साथ ही इकाना और उसके आसपास के इलाके को 10 अलग-अलग ब्लॉक में बांटकर सफाई कराई जा रही है। इसमें 286 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इतना ही नहीं, राजधानी के कई इलाकों में पेड़-पौधों पर भी झालर लगाई गई है।

आम लोगों की आवाजाही के लिए बन्द रहेगा शहीद पथ
शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर मुख्य मार्ग के रूप में देखे जाने वाले शहीद पथ पर भारी भीड़ इकट्ठा हो सकती है, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शहीद पथ पर आम लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से टोक रहेगी। इतना ही नहीं, शहीद पथ पर आने वाले यातायात के लिए विस्तृत डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। शहीद पथ को वीआइपी मूवमेंट के लिए खाली रखा जायेगा। इकाना में वीवीआइपी व वीआइपी के प्रवेश के लिए अलग-अलग दो गेट होंगे और तीन गेटों से अन्य अतिथियों को प्रवेश दिया जायेगा।

Share this article
click me!