सार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सामने आए हत्याकांड के बाद पुलिस को आरोपी से पूछताछ में भी काफी परेशानी हो रही है। आरोपी बार-बार अपने बयानों को बदल रहा है जिसके चलते पुलिस को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि पुलिस हत्याकांड के पीछे की असल वजह तलाशने में जुटी है। 

बुलंदशहर: जनपद के खानपुर के माजरा गांव से सोमवार को सामने आई वारदात (Bulandshahar triple murder) के बाद लोग अभी भी दहशत में हैं। यहां कुल्हाड़ी और बलकटी से तीन लोगों की हत्या कर दी गई जबकि 5 लोग गंभीर घायल हैं। वहीं इस मामले में भले ही आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया हो लेकिन उसके बयान पुलिस को चौंका रहे हैं। आरोपी कई बार अपने बयान बदल चुका है जिसके चलते पुलिस भी कश्मकश में पड़ी हुई है। पुलिस अभी तक नहीं पता लगा पाई है कि उसने इस वारदात को अंजाम क्यों दिया? घटना के बाद से आरोपी फिलहाल जेल के अस्पताल में है। पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर घटना के पीछे की असल वजह को जानने का प्रयास कर रही है। 

पहला बयान 
आरोपी बलवीर ने पहले पूछताछ में बताया कि ग्रामीण उसकी पत्नी को परेशान करते थे। जिसके चलते मजबूरन उसने इस वारदात को अंजाम दिया। उसने बताया कि ग्रामीण उसके पूरे परिवार को काफी परेशान कर रहे थे जिससे वह भी तंग आ चुका था। लिहाजा उसने इस वारदात को अंजाम दिया। हालांकि बलवीर अपने इस बयान पर ज्यादा देर तक कायम नहीं रहा और उसने बयान पलट दिया। 

दूसरा बयान 
आरोपी ने अपने दूसरे बयान में बताया कि सोमवार की सुबह जब वह घर से बाहर निकला तो उसे प्रतीत हुआ की ग्रामीणों ने उसके परिजनों की हत्या कर दी है। लिहाजा क्रोधवश उसने इस घटना को अंजाम दिया। आक्रोश में उसके सामने जो भी आया उसे बिना सोचे समझे वह हमला करता हुआ चला गया। 

इसी के साथ आरोपी ने अलग-अलग समय पर पूछताछ के दौरान कई अन्य बयान भी दिए। जिसके बाद पुलिस भी नहीं समझ पा रही है कि उसके किस बयान पर भरोसा किया जाए। लिहाजा पुलिस अब ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ में लगी हुई है। इस बीच आरोपी के मानसिक तौर पर बीमार होने की बात भी सामने आ रही है। 

ग्रामीण कर रहे खुलासे का इंतजार, रोष बरकरार 
घटना के बाद से ग्रामीण हत्या के पीछे के कारणों के खुलासा का इंताजार कर रहे हैं। उनका साफतौर पर कहना है कि अगर आरोपी मानसिक रूप से बीमार था तो उसके परिजनों उसका इलाज क्यों नहीं करवा रहे थे। ज्ञात हो कि ग्रामीणों ने घटना वाले दिन भी आरोपी के बीमार होने की बात से इंकार किया था। 

कुशीनगर में जहरीली टॉफी खाने से चार बच्चों की हुई मौत, कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के दिए निर्देश

मऊ के सत्र न्यायाधीश ने कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ को जारी किया नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

योगी 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा के खास इंतजाम, यातायात को दुरुस्त करने के लिए ड्रोन से होगी निगरानी