40 हजार के चक्कर में गंवा बैठे 12 हजार, कहीं आप भी तो ऑनलाइन शॉपिंग में नहीं कर रहे ऐसी गलती

Published : Jul 15, 2022, 05:07 PM ISTUpdated : Jul 15, 2022, 05:09 PM IST
40 हजार के चक्कर में गंवा बैठे 12 हजार, कहीं आप भी तो ऑनलाइन शॉपिंग में नहीं कर रहे ऐसी गलती

सार

कम कीमत और ऑनलाइन शॉपिंग के झांसे में आकर मझरा खंबारी निवासी एक युवक ठगी का शिकार हो गया। आरोपित से 12 हजार रुपए की ठगी होने के बाद मामले में पुलिस से शिकायत की गई है। मामले को लेकर पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है। 

बाजपुर: सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेसबुक के जरिए आईफोन की खरीद के चक्कर में एक युवक ठगी का शिकार हो गया। युवक के साथ यहां साढ़े 12 हजार रुपए की ठगी की गई। सोशल मीडिया पर सक्रिय ठगों ने लालच देकर युवक की मेहनत की गाढ़ी कमाई को साफ कर दिया। 

फेसबुक के मार्केटप्लेस पर डाला गया था विज्ञापन
पुलिस का कहना है कि ब्रांडेड वेबसाइट पर भी शॉपिंग के दौरान भी किसी तरह के झांसे में न आएं। जब तक पूरा भुगतान न हो तब तक पूर्व भुगतान से बचें। फेसबुक पर आइफोन के चार गुना कम कीमत के चक्कर में ठगी की इस वारदात को अंजाम दिया गया। ग्राम मझरा खंबारी निवासी राजीव सिंह पुत्र जगत सिंह ने तहरीर में बताया कि फेसबुक के मार्केट प्लेस पर आईफोन-11 को बेचने के लिए संजय सिंह नाम के व्यक्ति ने विज्ञापन डाला था। इसके लिए बाकायदा नंबर भी दिया गया था। राजीव को फोन पंसद आया तो संपर्क करें इसके बाद 10500 रुपए में सौदा तय हो गया। 

बार-बार बढ़ाई गई फोन की रकम, नहीं हुई डिलीवरी 
आरोपित ने फोन की डिलीवरी के लिए 500 रुपए और भेजने को कहे और गूगल पे का नंबर दिया। इसके बाद राजीव ने फोन से ही 490 रुपए भेज दिए। फोन न मिलने पर आरोपित से बातचीत हुई तो उसने आधी कीमत भेजने पर ही डिलीवरी देने की बात कही। इसके बाद पीड़ित ने आरोपित द्वारा भेजे गए क्यूआर कोड के जरिए 13 जुलाई को 6198 का ट्रांजेक्शन कर दिया। हालांकि इसके बाद आरोपित ने फिर और पैसे मांगे। जिस पर 6000 रुपए का पुनः ट्राजेक्शन किया गया। लेकिन उसे आईफोन नहीं मिला। आरोप है कि आरोपित अब आईफोन भेजने के लिए आठ हजार रुपए और मांग रहा है। वहीं पीड़ित ने खुद के साथ हुई ठगी का अहसास होने के बाद पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। आरोपित धोखाधड़ी करने के बाद रकम लौटाने के नाम पर गाली-गलौज भी कर रहा है। 

धर्म बदलकर शादी करने वाली मुस्लिम युवती ने जताया जान का खतरा, हिंदू संगठन ने आगे बढ़कर किया बड़ा ऐलान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन हैं पंकज चौधरी जो बनेंगे यूपी BJP अध्यक्ष, जानिए बनाने की बड़ी वजह
नोएडा : कोहरे की चादर बनी मौत का जाल, ईस्टर्न पेरिफेरल पर 6 से ज्यादा गाड़ियां भिड़ीं