कम कीमत और ऑनलाइन शॉपिंग के झांसे में आकर मझरा खंबारी निवासी एक युवक ठगी का शिकार हो गया। आरोपित से 12 हजार रुपए की ठगी होने के बाद मामले में पुलिस से शिकायत की गई है। मामले को लेकर पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है।
बाजपुर: सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेसबुक के जरिए आईफोन की खरीद के चक्कर में एक युवक ठगी का शिकार हो गया। युवक के साथ यहां साढ़े 12 हजार रुपए की ठगी की गई। सोशल मीडिया पर सक्रिय ठगों ने लालच देकर युवक की मेहनत की गाढ़ी कमाई को साफ कर दिया।
फेसबुक के मार्केटप्लेस पर डाला गया था विज्ञापन
पुलिस का कहना है कि ब्रांडेड वेबसाइट पर भी शॉपिंग के दौरान भी किसी तरह के झांसे में न आएं। जब तक पूरा भुगतान न हो तब तक पूर्व भुगतान से बचें। फेसबुक पर आइफोन के चार गुना कम कीमत के चक्कर में ठगी की इस वारदात को अंजाम दिया गया। ग्राम मझरा खंबारी निवासी राजीव सिंह पुत्र जगत सिंह ने तहरीर में बताया कि फेसबुक के मार्केट प्लेस पर आईफोन-11 को बेचने के लिए संजय सिंह नाम के व्यक्ति ने विज्ञापन डाला था। इसके लिए बाकायदा नंबर भी दिया गया था। राजीव को फोन पंसद आया तो संपर्क करें इसके बाद 10500 रुपए में सौदा तय हो गया।
बार-बार बढ़ाई गई फोन की रकम, नहीं हुई डिलीवरी
आरोपित ने फोन की डिलीवरी के लिए 500 रुपए और भेजने को कहे और गूगल पे का नंबर दिया। इसके बाद राजीव ने फोन से ही 490 रुपए भेज दिए। फोन न मिलने पर आरोपित से बातचीत हुई तो उसने आधी कीमत भेजने पर ही डिलीवरी देने की बात कही। इसके बाद पीड़ित ने आरोपित द्वारा भेजे गए क्यूआर कोड के जरिए 13 जुलाई को 6198 का ट्रांजेक्शन कर दिया। हालांकि इसके बाद आरोपित ने फिर और पैसे मांगे। जिस पर 6000 रुपए का पुनः ट्राजेक्शन किया गया। लेकिन उसे आईफोन नहीं मिला। आरोप है कि आरोपित अब आईफोन भेजने के लिए आठ हजार रुपए और मांग रहा है। वहीं पीड़ित ने खुद के साथ हुई ठगी का अहसास होने के बाद पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। आरोपित धोखाधड़ी करने के बाद रकम लौटाने के नाम पर गाली-गलौज भी कर रहा है।