उत्तराखंड में गुरुवार के दिन दो ज़िलों में बड़ी दुर्घटनाओं हुई। जिसमें करीब दस लोगों की मृत्यु हो गई। हादसे के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संवेदना व्यक्त की है। बीते पांच जून को उत्तरकाशी में 25 लोगों की जान लेने वाली सड़क दुर्घटना को लेकर जांच चल रही है।
नैनीताल: उत्तराखंड में गुरुवार को राज्य के अलग-अलग जगहों में भीषण सड़क दुर्घटना हुई। प्रदेश में दो अलग-अलग स्थानों में दस लोगों की मौत हो गई। गुरुवार की रात नैनीताल जिले में ओखलकांडा में एक जीप के खाई में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक मां और बेटे की जान जाने की जानकारी हुई है। स्थानीय विधायक हादसे की सूचना मिलते ही देर रात घटनास्थल के लिए रवाना हुए तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर संवेदना व्यक्त की। नैनीताल में हादसे से पहले टिहरी जिले में घनसाली घुट्टू रोड पर हुए हादसे में पांच लोगों की मौत हुई तो वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हुए।
घटना की सूचना पर पहुंची रेस्कूय टीमें
प्रदेश के नैनीताल जिले में हल्द्वानी से रीठा साहिब की तरफ जा रही एक पिकअप जीप अधौड़ा के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई। इसकी सूचना के बाद प्रशासन रेस्क्यू अभियान में जुटा। हादसे में घायल हुए ड्राइवर को पास के ही स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया। इसके साथ ही आपदा कंट्रोल रूम ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एसडीआरएफ और अन्य रेस्क्यू टीमें मौके पर रात में ही पहुंचीं। इतना ही नहीं स्थानीय विधायक राम सिंह कैड़ा भी घटनास्थल के लिए रात में ही रवाना हो गए।
हादसे की वजह गाड़ी की तेज स्पीड
वहीं नैनीताल से पहले टिहरी के घनसाली घुट्टू रोड पर पोखार के पास पिकअप वाहन खाई में गिर गई। जिसमें करीब आठ लोग सवार थे। तीन घायलों को एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया। साथ ही गाड़ी से शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना की वजह तेज स्पीड बताई गई और मौके पर पहुंचे घनसाली एसडीएम कृष्णनाथ गोस्वामी ने कहा जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
इन लोगों की घायल व्यक्तियों में हुई पहचान
जानकारी के मुताबिक मृतकों में सौड़ गांव के 44 वर्षीय प्रताप सिंह, 66 वर्षीय लक्ष्मी प्रसाद, 65 वर्षीय पूर्व ग्राम प्रधान गुणानंद, 65 वर्षाय बिहारी लाल और 50 वर्षीय हेमा देवी शामिल हैं। इन सभी घायलों की पहचान सौड़ निवासी विजय राम, राजेंद्र सिंह और बुटवा गांव के रहने वाले ड्राइवर बचन सिंह के रूप में हुई, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। प्रदेश में एक दिन में ही दो सड़क दुर्घटना हुई। एक खाई में गिरी तो दूसरी की वजह तेज स्पीड बताया जा रहा है। लेकिन जांच के बाद ही असल वजह सामने आएगी। पहाड़ में सड़क हादसों की खबरें थम नहीं रहीं। पांच जून को उत्तरकाशी में 25 लोगों की जान लेने वाली सड़क दुर्घटना को लेकर जांच चल रही है। इसी बीच दो और बड़े एक्सीडेट फिर सुर्खियों में आ गए।
उत्तराखंड में एक जुलाई से प्लास्टिकयुक्त वस्तुओं पर लगेगा बैन, शहरी विकास निदेशालय चलाएगा अभियान