अल्मोड़ा: आंगनबाड़ी केंद्रों का सामान लेने आई कार्यकर्ताओं ने अंडे ले जाने से किया मना, जानिए क्या है कारण

उत्तराखंड के अल्मोड़ा स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को बांटे जाने वाले अंडों में कीड़े मिले हैं। जिसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ऐसे अंडे ले जाने से साफ मना कर दिया और कहा कि खराब अंडों को कोई नही लेगा।

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को बांटे जाने वाले अंडो में किड़े पड़े मिले हैं। जिसे देखकर हर कोई हैरान है। अंडों में कीड़े मिलने की वजह से कार्यकर्ताओं ने अंडे ले जाने से ही मना कर दिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने दबी जुवान में कहा कि सड़े अंडे गांव में ले जाकर क्या करें। लोग खराब सामान को उनके घरों में वापस लौटा देगें। सामान लेने के लिए किलोमीटरों दूर से मुख्यालय अपने खर्चें से आना पड़ता है।

गुणवत्ता के साथ नहीं किया जाएगा समझौता
शहर के आंगनबाड़ी केंद्र में अंडों में कीड़े पाए जाने की जानकारी पर जिला कार्यक्रम बाल विकास अधिकारी पीतांबर प्रसाद का कहना है कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पोषाहार के रूप में अंडे दिए जाते है। आगे बताया कि इसकी सूचना के बाद खराब अंडों के वितरण को रोक दिया गया है। इसके साथ ही अंडों की सप्लाई करने वाली कंपनी को नोटिस दिया जाएगा। तो दूसरी ओर स्थानीय विधायक मनोज तिवारी का कहना है कि अधिकारी की मिलीभगत से खराब सामान वितरण किया जा रहा है। जो बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी सामान की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Latest Videos

मानदेय बढ़ाने को लेकर हुई थी बात
स्थानीय विधायक मनोज तिवारी आगे कहते है कि अंडों में कीड़ें मिलने की बात मंत्री से भी करूंगा कि बच्चों को अच्छी गुणवत्ता वाला सामान मिले। इतना ही नहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गांव में ले जाने से मना करने पर बोलती है कि उनकी शिकायत है कि उन्हें कई महिनों से मानदेय भी नहीं मिला है, जबकि पहले उनका मानदेय बढ़ने की बात कही थी। आगे कहती है कि अब मानदेय ही नहीं मिल रहा है। ऐसे में गांव से मुख्यालय तक अपनी जेब का पैसा खर्च करना पडता है। सरकार सामान केन्द्रों तक पहुचाये जिससे बांटने में आसानी हो।

उत्तराखंड: सरकार की तरफ से बेटियों को तोहफा, 12वीं पास बालिकाओं को इस योजना का मिलेगा लाभ

गंगा दशहरा स्नान पर्व को लेकर अलर्ट मोड पर आया प्रशासन, हरिद्वार में तीन दिन भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक

ऋषिकेश: पिता के हाथों से फिसलकर पांच वर्षीय बालिका गंगा में बही, नहीं चल सका पता

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय