उत्तराखंड: बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाकर इतने बच्चों को कराया मुक्त, 16 प्रतिष्ठानों के खिलाफ दर्ज FIR

उत्तराखंड के देहरादून और हरिद्वार में बाल श्रम को रोकने के लिए बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने बैठक कर कहा कि दोनों जिलों में लगातार बाल श्रमिकों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिस पर रोक के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन कर मुक्त कराया जाए।

Asianet News Hindi | Published : Jun 19, 2022 10:38 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बाल श्रम के खिलाफ को लेकर बैठक की। जिसमें आयोग की अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना ने कहा कि देहरादून और हरिद्वार में बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाकर अब तक 45 बच्चों को चिन्हित कर मुक्त कराया गया है। इतना ही नहीं इसके साथ ही 16 प्रतिष्ठानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने आगे कहा कि राज्य में बाल श्रमिकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, इसलिए इसको रोकने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

अभियान चलाकर जिलों को कराए मुक्त
बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ऑनलाइन बैठक में आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने कहा कि 12 से 20 जून तक इन दोनों जिलों में अभियान चलाकर बाल श्रमिकों को मुक्त कराया जा रहा है। जिन बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया है उनके पुनर्वास के लिए योजना बनाई जा रही है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि बाल श्रम से बच्चों को मुक्त कराए जाने को लेकर चलाए जा रहे अभियानों के प्रति लोगों को विभिन्न तरीकों से जागरूक किया जाए। दोनों जिलों को बाल श्रम से जल्द से जल्द मुक्त कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाए।

Latest Videos

टोल फ्री नंबर में दे सकते जानकारी
इस बैठक में सदस्य विनोद कपरुवाण, अखिलेश मिश्रा, डॉ. निधि, डॉ. रश्मि, पूजा, सुरेश आर्य, बृजमोहन, दीपिका पंवार, सुरेश उनियाल, हेमंत खंडूरी आदि मौजूद रहे। इसके अलावा बैठक में उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य दीपक गुलाटी ने कहा कि आयोग ने बाल श्रम पर रोक के लिए टोल फ्री नंबर 1098 जारी किया है। इसके अलावा आयोग के नंबर पर भी इस संबंध में जानकारी दी जा सकती है। बाल श्रम को रोकने के लिए राज्य का आयोग पूरी कोशिशे करने में लगा हुआ है।   

चारधाम यात्रा में गलत तरीके से ऑनलाइन पंजीकरण करने पर शासन हुआ सख्त, एक ही नंबर से कई पंजीकरण पर होगी कार्रवाई

पेट्रोल पंपों पर फ्यूल खत्म हो जाने से लोगों को करना पड़ा रहा परेशानी का सामना, वाहनों की लगी लंबी कतार

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma