
ऋषिकेश: चारधाम यात्रा में प्रतिदिन व्यवसायिक वाहन विशेष रूप से बसों के जरिए हजारों श्रद्धालुओं को यात्रा के लिए रवाना किया जा रहा है। हालांकि इसके बावजूद भीड़ का दबाव यहां बिल्कुल भी कम नहीं हो रहा है। एसडीआरएफ के द्वारा मंगलवार की सुबह चारधाम यात्रा के लिए दो हजार श्रद्धालुओं का स्लाट निर्धारित किया गया था। इसमें स्थान प्राप्त करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सोमवार की रात में काउंटर और उसके पास ही सो गए। इस बीच पुलिस को भी व्यवस्था बनाने के लिए खासा इंतजाम करना पड़ा।
श्रद्धालुओं में दिख रहा है उत्साह
चारधाम यात्रा के लिए विभिन्न प्रांतों के आने वाले श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है। इस बीच बस टर्मिनल कंपाउंड से लेकर अन्य जगहों पर आस्था का सैलाब देखा गया। सोमवार को सोमवती अमावस्या के दिन चारधाम यात्रा के लिए मुहूर्त निर्धारित था। इस बीच तकरीबन 2500 श्रद्धालु चारधाम दर्शन का ऑफलाइन पंजीकरण कराने में सफल रहें। हालांकि तकरीबन पांच हजार श्रद्धालु यात्रा में जाने का इंतजार करते वहीं पर रुक गए।
कई गुना भीड़ थी मौके पर मौजूद
इस बीच मंगलवार को सुबह 2000 श्रद्धालुओं के पंजीकरण का स्लाट उपलब्ध कराया गया है। हालांकि इससे कई गुना ज्यादा भीड़ वहां पर मौजूद थी। मामले में कोतवाली पुलिस भी लगातार व्यवस्था बनाने में जुटी रही। उप जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने जानकारी दी कि जितने भी पंजीकरण निर्धारित तिथि के अनुसार उपलब्ध हैं उन्हें बसें उपलब्ध कराई जा रही हैं। ज्ञात हो कि चारधाम यात्रा को लेकर लगातार लोगों में उत्साह दिख रहा है और लोग बाबा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में वहां पर पहुंच रहे हैं।
केदारनाथ धाम में समय से पहले ही खिल गया बाबा का सर्वाधिक प्रिय बह्मकमल, जानिए क्या हैं मायने
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।