उत्तराखंड: चारधाम यात्रा पर कोरोना का खतरा! सख्ती को लेकर जानिए क्या है सरकार की राय

Published : Apr 26, 2022, 05:48 PM IST
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा पर कोरोना का खतरा! सख्ती को लेकर जानिए क्या है सरकार की राय

सार

उत्तराखंड में कोरोना के केस को लेकर लगातार सरकार चिंता कर रही है। इसी बीच चारधाम यात्रा से पहले संक्रमण का खतरा मंडराता हुआ दिखाई पड़ रहा है। इससे बचने के लिए तैयारी की जा रही है। प्रदेश सरकार में मंत्री की ओऱ से बताया गया कि इसको लेकर जल्द ही बैठक की जाएगी। 

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर कोविड संक्रमण को लेकर खतरा मंडराता हुआ दिखाई पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओऱ से जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उसके अनुसार बाहर राज्यों से आने वाले लोगों में नए कोविड के केस सामने आ रेह हैं। नया एक्सई वैरिएंट ओमिक्रॉन के मुकाबले काफी तेजी से फैलता है। लिहाजा यह उत्तराखंड के लिए भी खतरे का सबब बना हुआ है। इसी बीच मंगलवार की शाम को होने जा रही मीटिंग में राज्य इसको लेकर आगे के लिए कोई रणनीति बना सकता है। 

ज्यादातर वो लोग संक्रमित जो बाहर से आएं
उत्तराखंड में एक्टिव केस की संख्या 70 के पार पहुंच चुकी है। इस बीच 2 प्राइवेट स्कूलों से भी कोविड पॉजिटिव स्टूडेंट सामने आए हैं। देहरादून जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने इसको लेकर जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि कोविड केस मई और जून में और भी तेजी से सामने आ सकते हैं। हालांकि अभी तक जो भी केस सामने आए हैं उसमें ज्यादातर वो लोग हैं जो बाहर से आए हैं। इसको लेकर उन्होंने उदाहरण भी दिया कि पंतनगर में एक छात्र दिल्ली आईआईटी से अपने घर पहुंचा वह संक्रमित पाया गया। 

उत्तराखंड में पूरे शबाब पर है पर्यटन

आपको बता दें कि गर्मी के चलते उत्तराखंड में पर्यटन अपने पूरे शबाब पर है। इसी बीच छुट्टियों के चलते ज्यादातर लोगों की आवाजाही राज्य के बाहर बनी हुई है। कोविड प्रोटोकॉल में ढील की वजह से लोग नियमों का पालन भी कम कर रहे हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि टेस्टिंग भी कम हुई है और इसे बढ़ाने को लेकर काम करना चाहिए। 
वहीं इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि कोविड के बढ़ते केस चिंता की बात है। इसको लेकर जल्द ही मीटिंग की जाएगी। जरूरत पड़ने पर सख्ती भी की जाएगी। हम लोग सतर्कता बरतने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. कोविड के ताजा हालात को लेकर मंथन जारी है। इस बीच सभी लोग चारधाम यात्रा  को लेकर उत्साहित हैं।

केदारनाथ यात्रा: सीएम पुष्कर धामी ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, समस्याओं को दूर करने के दिए खास निर्देश

उत्तराखंड में बनेगा देश का पहला जीआई बोर्ड, उत्पादों की मांग बढ़ाने से लेकर पलायन रोकने तक में मिलेगी सफलता

उत्तराखंड: सुरकंडा देवी मंदिर में रोपवे सेवा की हुई शुरुआत, जानिए पहले दिन कितने लोगों ने किया सफर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा