उत्तराखंड: चारधाम यात्रा पर कोरोना का खतरा! सख्ती को लेकर जानिए क्या है सरकार की राय

उत्तराखंड में कोरोना के केस को लेकर लगातार सरकार चिंता कर रही है। इसी बीच चारधाम यात्रा से पहले संक्रमण का खतरा मंडराता हुआ दिखाई पड़ रहा है। इससे बचने के लिए तैयारी की जा रही है। प्रदेश सरकार में मंत्री की ओऱ से बताया गया कि इसको लेकर जल्द ही बैठक की जाएगी। 

Gaurav Shukla | Published : Apr 26, 2022 12:18 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर कोविड संक्रमण को लेकर खतरा मंडराता हुआ दिखाई पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओऱ से जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उसके अनुसार बाहर राज्यों से आने वाले लोगों में नए कोविड के केस सामने आ रेह हैं। नया एक्सई वैरिएंट ओमिक्रॉन के मुकाबले काफी तेजी से फैलता है। लिहाजा यह उत्तराखंड के लिए भी खतरे का सबब बना हुआ है। इसी बीच मंगलवार की शाम को होने जा रही मीटिंग में राज्य इसको लेकर आगे के लिए कोई रणनीति बना सकता है। 

ज्यादातर वो लोग संक्रमित जो बाहर से आएं
उत्तराखंड में एक्टिव केस की संख्या 70 के पार पहुंच चुकी है। इस बीच 2 प्राइवेट स्कूलों से भी कोविड पॉजिटिव स्टूडेंट सामने आए हैं। देहरादून जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने इसको लेकर जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि कोविड केस मई और जून में और भी तेजी से सामने आ सकते हैं। हालांकि अभी तक जो भी केस सामने आए हैं उसमें ज्यादातर वो लोग हैं जो बाहर से आए हैं। इसको लेकर उन्होंने उदाहरण भी दिया कि पंतनगर में एक छात्र दिल्ली आईआईटी से अपने घर पहुंचा वह संक्रमित पाया गया। 

Latest Videos

उत्तराखंड में पूरे शबाब पर है पर्यटन

आपको बता दें कि गर्मी के चलते उत्तराखंड में पर्यटन अपने पूरे शबाब पर है। इसी बीच छुट्टियों के चलते ज्यादातर लोगों की आवाजाही राज्य के बाहर बनी हुई है। कोविड प्रोटोकॉल में ढील की वजह से लोग नियमों का पालन भी कम कर रहे हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि टेस्टिंग भी कम हुई है और इसे बढ़ाने को लेकर काम करना चाहिए। 
वहीं इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि कोविड के बढ़ते केस चिंता की बात है। इसको लेकर जल्द ही मीटिंग की जाएगी। जरूरत पड़ने पर सख्ती भी की जाएगी। हम लोग सतर्कता बरतने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. कोविड के ताजा हालात को लेकर मंथन जारी है। इस बीच सभी लोग चारधाम यात्रा  को लेकर उत्साहित हैं।

केदारनाथ यात्रा: सीएम पुष्कर धामी ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, समस्याओं को दूर करने के दिए खास निर्देश

उत्तराखंड में बनेगा देश का पहला जीआई बोर्ड, उत्पादों की मांग बढ़ाने से लेकर पलायन रोकने तक में मिलेगी सफलता

उत्तराखंड: सुरकंडा देवी मंदिर में रोपवे सेवा की हुई शुरुआत, जानिए पहले दिन कितने लोगों ने किया सफर

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev