पोती के दुष्कर्म के आरोपित ने खुद को गोली से उड़ाया, जानिए कैसे हमेशा चर्चाओं में रहे एच आर बहुगुणा

उत्तराखंड में पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री एच आर बहुगुणा ने पानी की टंकी पर चढ़कर खुद को गोली मार ली। उन पर तीन दिन पहले ही एक मुकदमा दर्ज हुआ था। यह मुकदमा पोती के साथ दुष्कर्म का था। और इसको लेकर ही एच आर बहुगुणा अवसाद में भी थे। 

हल्द्वानी: पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और रोडवेज के सीनियर लिपिक हेम राजेंद्र ने आत्महत्या कर ली। एच आर बहुगुणा ने पानी की टंकी पर चढ़कर खुद को गोली मार ली। उन पर तीन दिन पहले ही पोती के साथ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था। वह अवसाद में थे। 

कर्मचारी भी रह गए थे हैरान 
गौरतलब है कि 2002 और 2007 तक स्व. एनडी तिवारी की सरकार में उत्तराखंड में कांग्रेस नेताओं को जमकर लालबत्ती मिली थी। कांग्रेस के शासन में एचआर बहुगुणा को भी मौका मिला था। रोडवेज कर्मचारियों के अनुसार 2004-05 के बीच उन्हें राज्यमंत्री का दायित्व मिला था। उस दौरान बहुगुणा कुमाऊं के सबसे बड़े रोजवेज डिपो काठगोदाम में महज एक परिचालक थे। उस दौरान रोडवेज के परिचालक से अचानक इस जगह तक जाने पर सभी कर्मचारी भी चौंक गए थे। 

Latest Videos

आत्मघाती कदम उठाए जाने से सभी हैरान 
रोडवेज के कर्मचारी भी कहते हैं कि बहुगुणा के द्वारा दर्जा राज्यमंत्री का पद तो हासिल कर लिया गया लेकिन वह सरकारी कर्मचारी होने के नाते दो पदों पर नहीं रह सकते थे। लिहाजा उन्होंने बतौर दर्जा राज्यमंत्री वाले सुविधाएं नहीं ली। यही नहीं उनके द्वारा रोडवेज की नौकरी को भी कम समय ही दिया गया। लेकिन बहुगुणा ने जो आत्मघाती कदम उठाया उसके बाद निगम के कर्मचारी और अफसर भी हैरान  है। 

महिला ने भी दर्ज कराया था मुकदमा 
बहुगुणा पर पौती से दुष्कर्म के बाद 24 मई को एक और मुकदमा दर्ज हुआ था। यह मुकदमा पड़ोसी महिला ने एचआर बहुगुणा पर दर्ज कराते हुए उन पर रास्ते में रोककर अभद्रता का आरोप लगाया था। पुलिस के द्वारा उस मामले में भी जांच की जा रही थी। एचआर बहुगुणा ने खुद ही डायल 112 पर कॉल कर बताया कि वह ओवरहेट टैंक पर चढ़कर खुदकुशी करने जा रहे हैं। जैसे ही उन्होंने सूचना दी तो एसआई लता खत्री टीम के साथ मौके पर गईं। उन्हें समझाने का प्रयास हुआ लेकिन वह नहीं माए। इसके बाद थाना एसओ नीरज भाकुनी भी वहां गए। लेकिन उन्होंने किसी की भी बात नहीं सुनी। आखिरकर उन्होंने खुद के सीने पर .315 बोर के तमंचे से गोली मार ली। 

नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में हुई मौत, लड़की पक्ष ने ससुरालीजनों पर लगाए गंभीर आरोप

मनचाहा दहेज न मिलने पर कई दिनों से नाराज था पति, पत्नी का रास्ता रोकने के बाद किया तेजाब से हमला

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद में बड़ा मोड़, आगरा में लाल किले के नीचे मूर्ति दबी होने का दावा

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच