देहरादून: पत्नी वियोग में युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी मार्मिक बात

Published : Apr 22, 2022, 12:50 PM IST
देहरादून: पत्नी वियोग में युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी मार्मिक बात

सार

उत्तराखंड में एक युवक ने पत्नी वियोग में आत्महत्या कर ली। युवक विवाद के बाद पत्नी के मायके जाने से परेशान था। पुलिस को युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसमें युवक ने आत्महत्या के पीछे पत्नी के दूर जाना कारण बताया है। 

देहरादून: पत्नी वियोग में पिटकुल में संविदा पर कार्यरत एक ड्राइवर ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि, 'स्वाति मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। मैं तुमसे अलग नहीं रह सकता। अब मैं जा रहा हूं तुम मेरे जाने के बाद टुक्कू को डांटना मत।'

युवक ने की आत्महत्या
मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बाजार चौकी प्रभारी विवेक राठी की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि शांति विहार में एक युवक द्वारा आत्महत्या की सूचना मिली थी। जब पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो तो वहां एक युवक का शव फंदे से लटक रहा था। शव को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

2018 में हुई थी शादी
मृतक युवक की पहचान मनीष चौधरी के रूप में हुई है। युवक कांवली का रहने वाला बताया जा रहा है। वह शांति विहार में अपने साले के साथ किराए के मकान में रहता था। मनीष वर्ष 2015 से पिटकुल में संविदा पर काम कर रहा था। मनीष की शादी 2018 स्वाति नाम की युवती से हुई। लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते वह करीब एक साल से अपने मायके में रह रही थी। 

सुसाइड नोट हुआ बरामद 
दोनों की एक दो साल की बेटी है जिसका नाम टुक्कू है। पत्नी के जाने के बाद से ही युवक काफी परिशान था। पुलिस को उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में लिखा है कि 'स्वाति मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। तुम भले ही अलग रह रही हो लेकिन मैं तुमसे अलग नहीं रह सकता हूं। इसलिए अब यह मेरे जाने का समय है। लेकिन तुम मेरे जाने के बाद टुक्कू को डांटना मत।'

मनीष ने आगे लिखा कि उसकी मौत के लिए स्वाति को दोष न दिया जाए। इसमें स्वाति की कोई भी गलती नहीं है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसी के साथ शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। 

अर्धनग्न हालत में मिला महिला का शव, कुछ दूर काली पन्नी में श्रृंगार का सामान और साड़ी को लेकर उठ रहे कई सवाल

गो-तस्कर अकबर बंजारा के खौफनाक सच ने सुरक्षा एजेंसियां को भी किया अलर्ट, इस तरह आईएसआई को पहुंच रहा था पैसा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!