देहरादून: पत्नी वियोग में युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी मार्मिक बात

उत्तराखंड में एक युवक ने पत्नी वियोग में आत्महत्या कर ली। युवक विवाद के बाद पत्नी के मायके जाने से परेशान था। पुलिस को युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसमें युवक ने आत्महत्या के पीछे पत्नी के दूर जाना कारण बताया है। 

देहरादून: पत्नी वियोग में पिटकुल में संविदा पर कार्यरत एक ड्राइवर ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि, 'स्वाति मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। मैं तुमसे अलग नहीं रह सकता। अब मैं जा रहा हूं तुम मेरे जाने के बाद टुक्कू को डांटना मत।'

युवक ने की आत्महत्या
मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बाजार चौकी प्रभारी विवेक राठी की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि शांति विहार में एक युवक द्वारा आत्महत्या की सूचना मिली थी। जब पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो तो वहां एक युवक का शव फंदे से लटक रहा था। शव को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Latest Videos

2018 में हुई थी शादी
मृतक युवक की पहचान मनीष चौधरी के रूप में हुई है। युवक कांवली का रहने वाला बताया जा रहा है। वह शांति विहार में अपने साले के साथ किराए के मकान में रहता था। मनीष वर्ष 2015 से पिटकुल में संविदा पर काम कर रहा था। मनीष की शादी 2018 स्वाति नाम की युवती से हुई। लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते वह करीब एक साल से अपने मायके में रह रही थी। 

सुसाइड नोट हुआ बरामद 
दोनों की एक दो साल की बेटी है जिसका नाम टुक्कू है। पत्नी के जाने के बाद से ही युवक काफी परिशान था। पुलिस को उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में लिखा है कि 'स्वाति मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। तुम भले ही अलग रह रही हो लेकिन मैं तुमसे अलग नहीं रह सकता हूं। इसलिए अब यह मेरे जाने का समय है। लेकिन तुम मेरे जाने के बाद टुक्कू को डांटना मत।'

मनीष ने आगे लिखा कि उसकी मौत के लिए स्वाति को दोष न दिया जाए। इसमें स्वाति की कोई भी गलती नहीं है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसी के साथ शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। 

अर्धनग्न हालत में मिला महिला का शव, कुछ दूर काली पन्नी में श्रृंगार का सामान और साड़ी को लेकर उठ रहे कई सवाल

गो-तस्कर अकबर बंजारा के खौफनाक सच ने सुरक्षा एजेंसियां को भी किया अलर्ट, इस तरह आईएसआई को पहुंच रहा था पैसा

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Podcost: 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पेशवाई
PM Modi Podcost: एंग्जाइटी क्या बला है? PM मोदी ने शेयर किया अपना अनुभव
सेटबैक ने बदल दी मोदी की जिंदगीः PM ने सुनाई RSS की जीप की डराने वाली कहानी