मुंहबोले भाई ने आइसक्रीम के बहाने किया मासूम का अपहरण, मास्टरमाइंड साफिया समेत अन्य गिरफ्तार 

मासूम बच्ची के उपहरण का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बच्ची का अपहरण उसी के मुंहबोले भाई ने किया जो कि घर के पड़ोस में ही रहता था। पुलिस ने फिलहाल मासूम को सकुशल बरामद कर लिया है। 


रुद्रपुर: घर के बाहर से मासूम के गायब होने की सूचना मिलने के बाद उसके परिजन परेशान हो गए। कुछ देर बाद ही उन्हें पता लग गया कि मासूम का अपहरण हो चुका है। इसके बदा आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद इस अपहरण कांड का खुलासा किया। 

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मासूम को किया बरामद

Latest Videos

मामले की छानबीन के बाद किसी जमाने में माफिया डॉन सफी अहमद उर्फ साफिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वह ही इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड निकला। उनसे एक आइसक्रीम के बहाने से मासूम का अपहरण किया था। इसके बाद वह साथियों के साथ हल्द्वानी चला गया। गौर करने वाली बात है कि मासूम उसे भाई कहकर संबोधित करती थी। हालांकि पुलिस ने इस घटना के खुलासे के साथ ही उस चहकती सी मासूम को सकुशल बरामद कर लिया है। 

मुस्लिम महिला और साथियों को भी किया गिरफ्तार

पुलिस ने मास्टरमाइंड साफिया के साथ उसके साथी और एक मुस्लिम महिला को भी गिरफ्तार किया है। मासूम की मां ने बताया कि सफी उर्फ साफिया को उनकी बेटी भाई कहती थी। पुलिस ने खुलासे के दौरान बताया मामले में बच्ची के ताऊ को शक उस दौरान हुआ जब मासूम मोहल्ले में नहीं दिखाई पड़ी। स्वजन उसे आस-पास और रिश्तेदारों के यहां खोजते रहे। लेकिन जब पुलिस ने शिकायत हुई तो पूरे मामले का खुलासा हो पाया। पुलिस ने बताया कि आरोपी का उठना-बैठना अपराधिक किस्म के लोगों के साथ में है। उसका घर पर आना-जाना किसी को पसंद नहीं था लेकिन वह दूर का रिश्तेदार होने के चलते वहां आता-जाता था। 

दुष्कर्म पीड़िता अधिवक्ता ने आरोपित दारोगा पर लगाए कई गंभीर आरोप, कहा- चुप नहीं बैठूंगी

आजम खान ने सीतापुर जेल को बताया 'सुसाइड जेल' तो डीजी आनंद कुमार ने दिया करारा जवाब

माननीयों में भी दिख रहा बुलडोजर का खौफ, अमरोहा सपा विधायक ने नोटिस चस्पा होने बाद उठाया बड़ा कदम

कानपुर हिंसा का मास्टर माइंड उगल रहा बड़े-बड़े राज, पुलिस ने 8 बिल्डरों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

Share this article
click me!

Latest Videos

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज