चंपावत के उपचुनाव को देखते हुए खाली पदों को भरने की तैयारी, डीएम ने शिक्षा सचिव को पत्र लिखकर की ये मांग

शिक्षा विभाग में पहली बार ऐसा हुआ जब किसी जिले में विभाग के अधिकारी न होने पर जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी का प्रभार जिला पर्यटन अधिकारी को दे दिया गया हो, चंपावत जिले में यह स्थिति बनी। वहीं डीएम ने उपचुनाव को देखते हुए शिक्षा सचिव को पत्र लिखकर खाली पदों को भरने की मांग की है। 

Pankaj Kumar | Published : May 9, 2022 10:24 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में चंपावत जिले में उपचुनाव के लिए जहां तैयारी चल रही वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खाली पदों को भरने की तैयारी है। चंपावत के जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने उपचुनाव का हवाला देते हुए शिक्षा सचिव को पत्र लिखकर जिला के शिक्षा अधिकारी सहित कई अन्य खाली पदों को भरने के लिए कहा है। राज्य में शिक्षा विभाग के कारनामे कुछ अलग ही है। 

विभाग के अधिकारी न होने पर पर्यटन को दिया प्रभार
शिक्षा विभाग में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी जिले में विभाग के अधिकारी न होने पर जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी का प्रभार जिला पर्यटन अधिकारी को दे दिया है। चंपावत जिले में यह स्थित बनी हुई है। लेकिन इस जिले में अब विभाग की ओर से सीईओ की तैनाती कर दी गई है। वहीं जिले में अभी भी जिला शिक्षा अधिकारी माध्ययिक का एक खंड शिक्षा अधिकारी के चार एवं उप खंड शिक्षा अधिकारी के दो पद काफी लंबे समय से खाली ही है।

Latest Videos

विभागों में खाली पदों के प्रस्ताव को भेजा गया शिक्षा निदेशालय
चंपावत जिले में उपचुनाव को देखते हुए जिलों में अन्य अधिकारियों के भी कई पद खाली है। उपचुनाव को देखते हुए शासन प्रशासन को जिले में विभाग के अधिकारियों के खाली पदों की याद आई है। जिलाधिकारी ने शिक्षा सचिव को इस मामले में पत्र लिखकर कहा है कि जिले में उपचुनाव होने है। जिसे देखते हुए खाली पदों को भरा जाए। डीएम का शासन को पत्र मिलने के बाद सभी विभागों की ओर से इन पदों को भरने की पूरी तरह से तैयारी है। इसका प्रस्ताव तैयार कर शिक्षा निदेशालय को भेज दिया गया है।

प्रदेश के इन जिलों में इतने अधिकारियों के खाली है पद
राज्य में अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, टिहरी और ऊधमसिंह नगर सहित कई जिलों में अधिकारियों के पद खाली हैं। इसके अलावा अपर निदेशक के दो और संयुक्त निदेशक के तीन, खंड शिक्षा अधिकारी के 52, उप निदेशक के 23 और उप शिक्षा अधिकारी के 45 पद लंबे समय से खाली हैं। विभागीय अधिकारियों के 125 पद खाली हैं। वहीं शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी का कहना है कि चंपावत जिले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खाली पदों को भरने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। जिसके लिए निर्वाचन आयोग से भी अनुमति लेनी पड़ सकती है। 

चारधाम यात्रा के दो धामों के लिए हरिद्वार से शुरू हुई हेली सेवा, यात्रियों को मिली बड़ी राहत

चंपावत उपचुनाव में जीत का नया रिकॉर्ड चाहती है बीजेपी, नामांकन के दौरान बड़ी जनसभा को करेगी आयोजित

Share this article
click me!

Latest Videos

IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
अब क्या करेंगी CM Atishi ? क्या दिल्ली वाले देखेंगे एक नया सियासी ड्रामा
PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत