सार
दो धामों के लिए हरिद्वार पहुंचने वाले यात्रियों के लिए हेली सेवा शुरू की है। इससे यात्रियों को अब बड़ी राहत मिलेगी। चारधाम यात्रा पर निकले यात्रियों को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए इस सेवा को शुरू किया गया है।
देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि हेली सेवा को शुरू किया जा चुका है। कोरोना काल के दो साल बाद बिना किसी पांबदी के चारधाम यात्रा के लिए धर्मनगरी से भी यात्री अब हवाई यात्रा कर सकेंगे। बदरीनाथ और केदारनाथ में निजी कंपनी की ओर से यात्रियों के लिए हेली सेवा शुरू कर दी है। इससे पहले कंपनी की ओर से देहरादून के जौलीग्रांट से चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों को हवाई सेवा का लाभ दिया जा रहा था।
फोटोमीट्रिक पंजीकरण की सुविधा
धर्मनगरी में हेली सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। हरिद्वार से इसको शुरू किया गया है। देवभूमि में संक्रमण से राहत मिलने के बाद चारधाम यात्रा भी शुरू कर दी गई है। यात्रा के लिए टैक्सी और निजी वाहनों से जा रहे हैं। इतना ही नहीं यात्रियों को धर्मनगरी में फोटोमीट्रिक पंजीकरण की भी सुविधा दी गई है। ताकि पंजीकरण के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। इसी वजह से निजी कंपनी ने दो धामों के लिए हरिद्वार पहुंचने वाले यात्रियों के लिए सेवा को शुरू कर दिया है।
16 सीटर एमई-17 हेलीकॉप्टर
हरिद्वार पहुंचने वाले यात्रियों को हेलीकॉप्टर सेवा से कंपनी की ओर से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम तक श्रद्धालुओं को पहुंचाया जाएगा। शहर के निकटवर्ती गांव श्यामपुर से हेली सेवा की शुरुआत हो चुकी है। यात्रियों के लिए 16 सीटर एमई-17 हेलीकॉप्टर लगाया गया है। हेली सेवा को शुरू करने से अब यात्रियों के सफर को आसान बनाया जा सकेगा। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को यात्रा करने में काफी सहायता मिलेगी। पहले दिन ही 14 यात्रियों को लेकर 16 सीटर हेलीकॉप्टर रवाना हुआ।
एक लाख 35 हजार का पैकेज
निजी कंपनी ने एक लाख 35 हजार रुपए प्रति यात्रा पैकेज बनाया है। जिसमें दो रात हरिद्वार में फाइव स्टार होटल में और एक रात बदरीनाथ में रूकने की व्यवस्था कंपनी की तरफ से होगी। 16 सीटर एमई-17 हरिद्वार के गांव श्यामपुर से गुप्तकाशी यात्रियों को लेकर जाएगा। इसके बाद यहां से शटल हेली सेवा के माध्यम से यात्री केदारनाथ जाएंगे। केदारनाथ से वापस आ रहे यात्रियों को बदरीनाथ लेकर जाएगा।
यूपी में बीते 48 घंटे में 305 नए कोरोना मरीज आए सामने, 1500 से ऊपर पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा
नई दिल्ली गुवाहाटी सुपरफास्ट से टकराया तेज रफ्तार ट्रैक्टर, ट्रेन के नहीं पलटने से टला बड़ा हादसा
इंटरनेट पर वायरल है लखनऊ का यह सलमान खान, लेकिन ओवर कॉन्फीडेंस ने पहुंचा दिया जेल
युवकों को गलत तरीके से फंसाकर दर्ज किया मुकदमा, प्रताड़ित होकर राष्ट्रपति को पत्र भेजकर की ये मांग