उत्तराखंड के उखीमठ में डंपिंग जोन में गुलदार की लाश पड़ी मिली। जिसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हैरान करने वाली बात तो यह है कि खूंखार आवारा कुत्तों ने तेंदुए का शिकार किया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में इन दिनों कई क्षेत्रों के ऐसे वीडियो लगातार सामने आ चुके हैं जिसमें इन इलाकों में जंगली जानवर घूमते दिखते हैं। ऐसी कहावत है कि जब गीदड़ की मौत आती है तो वह शहर की ओर भागता है। यह कहावत एक तेंदुए पर बिल्कुल सटीक बैठ गई, जब वह खूंखार कुत्तों का शिकार बन गया। यह मामला राज्य के रुद्रप्रयाग जिले के नगर क्षेत्र के ऊखीमठ नगर इलाके का है। जहां बुधवार की सुबह कूड़े के एक डंपिंग जोन में गुलदार यानी तेंदुए का शव मिला। इसकी सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इतना ही नहीं कूड़े कचरे के बीच पड़ा यह तेंदुआ सांसें ले रहा था लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई।
कूड़े के ढेर में घायल अवस्था में पड़ा था तेंदुआ
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार के शव को रेस्क्यू किया, लेकिन नगर में आवारा कुत्तों की दहशत से स्थानीय लोग भी काफी परेशान है। दरअसल बुधवार की सुबह लगभग छह बजे जब कुछ नगरवासी कूड़े के ढेर के पास से गुजर रहे थे, तब उन्हें कूड़े में कुछ सुगबुगाहट महसूस हुई। इस वजह से लोगों ने कूड़े के ढेर में ध्यान दिया तो कूड़े में एक गुलदार घायल अवस्था में बेसुध पड़ा था। इसी दौरान किसी ने तेंदुए सांसें लेता दिख रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुलदार पर इसी कूड़े के ढेर के आस पास रहने वाले खूंखार आवारा कुत्तों ने हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। उसी के बाद गुलदार की मौत हो गई।
स्थानीय लोगों को भी आवारा कुत्तों से है परेशानी
गुलदार यानी तेंदुए की मौत की सूचना वन विभाग की दी गई। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार के शव को कब्जे में लिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि ऊखीमठ नगर में आवारा कुत्तों का खौफ बढ़ता जा रहा है। इलाके में खूंखार कुत्तों के कहर को देखते हुए स्थानीय निवासियों का कहना है कि आवारा कुत्ते इतने खूंखार हैं कि गुलदार को भी मार रहे हैं तो जाहिर है कि ऐसे कुत्तों से नगरवासियों की सुरक्षा को किस कदर खतरा है।