पुलिस का छापा पड़ते ही होटल में मच गई भगदड़, तीन शादीशुदा और दो किशोरी भी थी इस काम में शामिल

काशीपुर में छापेमारी के दौरान कई चौंकाने वाला मामला सामने आया। टीम ने यहां से सात युवक और आठ युवतियों को गिरफ्तार किया है। मामले में होटल संचालक और उसकी पत्नी की तलाश जारी है। 

काशीपुर: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और पुलिस ने छापेमारी कर होटल से सात युवक और आठ युवतियों को अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है। हैरान करने वाली बात ये है कि पकड़ी गई महिलाओं में तीन शादीशुदा और दो किशोरी शामिल हैं। इस देह व्यापार के धंधे में होटल संचालक और उसकी पत्नी के शामिल होने की बात भी सामने आई है। पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

होटल पर छापेमारी कर ली गई तलाशी 
आपको बता दें कि सूचना के आधार पर ही एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की निरीक्षक बसंदी आर्य की अगुवाई में ट्रैफिकिंग सेल रुद्रपुर व कुंडा थाना प्रभारी ने ग्राम सरवरखेड़ा स्थित एक होटल में छापा मारा। पैराडाइज होटल में छापेमारी के दौरान टीम ने वहां कमरों की तलाशी ली। तलाशी में सात युवक और आठ महिलाएं संदिग्ध हालत में पकड़े गए। इनमें से कई पास तो पहचान पत्र भी नहीं था। यहां तक होटल के रिकॉर्ड में उनकी एंट्री भी नहीं थी। मौके से कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई हैं।

Latest Videos

दो किशोरी भी थी शामिल 
पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई कि सभी आरोपियों ने अनैतिक देह व्यापार में संलिप्तता की बात को स्वीकार किया। पुलिस ने कहा कि होटल संचालक वेद प्रकाश चौहान और उनकी पत्नी सेक्स रैकेट का संचालन करती थी। एसपी ने बताया कि इस प्रकरण में कुंडा थाने में देह व्यापार अधिनियम, छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। जिन लोगों को पकड़ा गया है उसमें दो किशोरी भी शामिल हैं। इसमें तीन शादीशुदा महिलाएं भी शामिल हैं। एसपी ने जानकारी दी कि होटल संचालक औऱ उनकी पत्नी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। 

उत्तराखंड: मुस्लिम के घर से विदा हुई हिंदू बेटी की डोली, इस बारात को कोई भी नहीं भूल पाएगा

खाली होते पहाड़ी गांव राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बन रहे खतरा, हो रहे पलायन को लेकर मांगी गई रिपोर्ट

पर्वतीय मार्गों पर चार घंटे तक बढ़ाई गई वाहनों को चलाने की अवधि, जानें अब क्या होगा नया समय

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो