मदरसे में फंदे से लटकता मिला छात्र का शव, सुसाइड नोट में लिखा- 'दुआ करते रहना'

मदरसे में एक छात्र का शव फंदे से लटकता मिला है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 2, 2022 10:55 AM IST / Updated: Jun 02 2022, 04:32 PM IST

रुड़की: मदरसे में पढ़ने वाले छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ मिला। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर जानकारी ली। छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मामले की जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसी के साथ आगे की जांच की जा रही है। 

पुलिस को दी गई छात्र की मौत की सूचना 
आपको बता दें कि भगवानपुर स्थित मदरसा हिदायतुल उलूम में छात्र मोहम्मद इमाज निवासी काशीवरी थाना जोकीहाट जिला अररिया (बिहार) में पढ़ाई कर रहा था। बुधवार को करीब ढाई बजे छाभ का शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। मदरसे के मौलाना मोहम्मद राशिद ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसी के साथ शव को नीचे उतरवाया। 

Latest Videos

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हो रहा इंतजार
मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के द्वारा जानकारी दी गई कि छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसमें लिखा गया है कि मैं संसार से जुदा हो रहा हूं मेरे लिए दुआ करते रहना। फिलहाल मामले की जानकारी छात्र के परिजनों को दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा। पुलिस छात्र की मौत मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। छात्र की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 

मथुरा जवाहरबाग कांड: 6 सालों बाद आज भी उस घटना को याद कर सहम जाते हैं लोग

पति की गैर मौजूदगी में घर में दाखिल हुआ प्रेमी, महिला की हत्या के बाद पुलिस से बोला- 'ब्लैकमेल करती थी'

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा