उत्तरकाशी में भीषण सड़क हादसा, 150 फीट खाई में वाहन गिरने के बाद 3 की हुई मौत और 10 घायल

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट पर एक वाहन हादसे का शिकार हो गया। वाहन में तकरीबन 13 लोग सवार थे। इसमें 3 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि 10 घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। 

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट, स्यानाचट्टी के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरे खाई में जा गिरा। इस वाहन में तकरीबन 13 लोग सवार थे। वाहन में सवार 3 लोगों की वहीं मौत हो गई। जबकि घायल 10 लोगों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जिन लोगों की मौत हुई है उसमें 2 पुरुष और 1 महिला शामिल है। 

अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ वाहन 
प्राप्त जानकारी के अनुसार यमुनोत्री से बाड़को की ओर वाहन जा रहा था। इसी बीच वह अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव के लिए पहुंची। रात का समय होने के चलते उन्हें खासा दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को रेस्क्यू कर 108 की मदद से बाड़कोड़ स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। इसी के साथ मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 

Latest Videos

भयानक हादसे के बाद मौके पर ही हुई 3 की मौत
मामले को लेकर जानकारी देते हुए आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटेल ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार सभी लोग महाराष्ट्र के रहने वाले थे। वाहन में कुल 13 लोग सवार थे। हादसा इतना अधिक भयावह था कि मौके पर ही तीन की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के साथ ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। टीमों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने तत्काल ही हादसे का शिकार लोगों के परिजनो ंको भी इस बारे में जानकारी दी। जिसके बाद अगली ही सुबह वह मौके पर पहुंचे। कुछ मामूली घायलों को जल्द ही डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा। 

नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में हुई मौत, लड़की पक्ष ने ससुरालीजनों पर लगाए गंभीर आरोप

मनचाहा दहेज न मिलने पर कई दिनों से नाराज था पति, पत्नी का रास्ता रोकने के बाद किया तेजाब से हमला

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद में बड़ा मोड़, आगरा में लाल किले के नीचे मूर्ति दबी होने का दावा

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara