वाराणसी: पीएम के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने पहुंच रहे मुख्य सचिव, 45 परियोजनाओं की सौगात देंगे मोदी

प्रधानमंभी नरेंद्र मोदी सात जुलाई को वाराणसी आएंगे। लेकिन उससे पहले उनके कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण के लिए मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र व डीजीपी वाराणसी जाकर निरीक्षण करेंगे। करीब चार महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे पीएम मोदी 18 सौ करोड़ रुपये की तीन दर्जन से ज्यादा परियोजनाओं की सौगात काशीवासियों को देंगे।

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की काशी विश्वनाथ नगरी काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को आएंगे। लेकिन सात जुलाई से पहले पूर्व रविवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान वाराणसी जाएंगे। इस दौरान मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र पीएम के कार्यक्रम की तैयारी, सावन मेला, सुरक्षा व्यवस्था, केबल कार निर्माण की समीक्षा करेंगे। इतना ही नहीं वह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर देर शाम लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन भी करेंगे। 

पीएम मोदी 13 परियोजनाओं का सात जुलाई को करेंगे शिलान्यास
शहर में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए रविवार को एसपीजी डेरा जमाएगी। साथ ही तैयारियों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया भी शुरू होगी। पीएम मोदी करीब चार महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र में प्रवास पर आ रहे है। मोदी के अब तक तय कार्यक्रम के अनुसार करीब 1800 करोड़ रुपए की 45 परियोजनाओं की सौगात काशीवासियों को देंगे। पीएम मोदी 1220 करोड़ रुपए की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और 591 करोड़ रुपए की 32 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर और कालभैरव मंदिर जाकर पूजा-अर्चना भी करेंगे।

Latest Videos

संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में पीएम मोदी करेंगे जनसभा संबोधित
पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे और यहां से सड़क मार्ग से अर्दली बाजार स्थित एलटी कॉलेज परिसर में अक्षयपात्र किचन का उद्घाटन करेंगे। यहीं से वो सड़क मार्ग से ही सिगरा स्थित रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर आएंगे और नई शिक्षा नीति पर आयोजित देशभर के शिक्षाविदों के सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके पश्चात पीएम मोदी सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही काशी में पूरी हो चुकी परियोजनाओं का लोकार्पण और शुरू होने वाली परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 

सिद्धार्थनगर: अवैध संबंधों के चलते प्रेमी ने प्रेमिका के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, शक होने पर उतार दिया मौत के घाट

कुशीनगर: बारात में डांसर के साथ नाचने से मना करने पर युवक ने मचाया उत्पात, विरोध करने पर दिखाई दबंगाई

संतकबीरनगर: महिला होमागार्ड से दुष्कर्म के आरोप में सिपाही पर FIR, पीड़िता ने पुलिसकर्मी पर लगाए गंभीर आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय