वाराणसी में आज आ रहे पीएम मोदी, शरारती तत्वों ने पूर्व पीएम राजीव गांधी की मूर्ति पर पोती कालिख

ज्ञापन देने से पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मूर्ति की सफाई करने के साथ ही प्रतिमा पर माल्‍यार्पण भी किया। वहीं  पीएम के आगमन से पूर्व हुई इस घटना के बारे में प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन से पूर्व कांग्रेस नेता की मूर्ति पर कालिख फेंके जाने के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 30, 2020 7:21 AM IST / Updated: Nov 30 2020, 12:52 PM IST

वाराणसी ()। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के पहले एक बड़ी खबर आ रही है। मैदागिन चौराहा पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर अराजक तत्वों ने कालिख पोत दी है, जिसे लेकर कांग्र‍ेसियों ने आक्रोश जताया है।

आरोपियों को 48 घंटे में पकड़ने की मांग 
प्रतिमा पर कालिख पोतने का विरोध कांग्रेस ने किया है। राघवेंद्र चौबे ने 48 घंटे के अंदर मामले की जांच कर दोषियों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन को सोमवार को ज्ञापन दिया है। प्रशासन को ज्ञापन देकर कहा है कि अगर 48 घंटे के अंदर अराजक तत्वों को नहीं पकड़ा गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य हो जाएंगे।

कांग्रेसियों ने की सफाई
ज्ञापन देने से पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मूर्ति की सफाई करने के साथ ही प्रतिमा पर माल्‍यार्पण भी किया। वहीं  पीएम के आगमन से पूर्व हुई इस घटना के बारे में प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन से पूर्व कांग्रेस नेता की मूर्ति पर कालिख फेंके जाने के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई। 

 

Share this article
click me!