वाराणसी: गर्लफ्रेंड के खर्च के लिए GST अफसर और मुंबई का डॉन बनकर होती थी वसूली, पुलिस जांच में खुले कई राज

यूपी के वाराणसी जिले में कपड़ा व्यापारी से लाखों की रकम वसूली जा रही थी। इस वारदात को अंजाम कोई और नहीं बल्कि भतीजा अपने दोस्त के साथ मिलकर फिल्मी अंदाज में रंगदारी मांगते थे। पुलिस ने इसी मामले में दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। 

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की विश्वनाथ नगरी काशी में कपड़ा व्यापारी से लाखों की रकम वसूली जा रही थी। व्यापारी की शिकायत करने के बाद पुलिस ने रंगदारी मांगने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शहर में रंगदारी करने मामले में आरोपी कभी कपड़ा व्यापारी से जीएसटी अफसर और फिर मुंबई के डॉन बनकर 30 लाख रुपए वसूले। इतना ही नहीं लाखों की रकम वसूलने के बाद दोबारा फिर से 25 लाख रुपए की रंगदारी के लिए धमकी दे रहा था। पुलिस ने इसी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

रंगदारी की रकम से दोनों ने खूब की मौज मस्ती
जानकारी के अनुसार कमिश्नरेट की लक्सा पुलिस ने रंगदारी मांगने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश के अनुसार, लक्सा निवासी व्यापारी से दोनों फिल्मी स्टाइल में रंगदारी मांगा करते थे। पहले जीएसटी अफसर का भय दिखाकर वसूली की और फिर मुंबई का भाई डॉन बनकर और खौफ पैदा कर रंगदारी वसूली। इसमें शातिर दिमाग रंगदारी मांगने वाला कोई और नहीं बल्कि व्यापारी का भतीजा और उसका दोस्त निकला। उन्होंने आगे बताया कि लक्सा के कपड़ा व्यापारी से कुल 30 लाख रुपये अलग-अलग तारीखों पर दोनों ने वसूले। रंगदारी की रकम से दोनों ने खूब मौज मस्ती की और गर्लफ्रेंड पर लाखों रुपए उड़ाए। 

Latest Videos

मोबाइल को सर्विलांस पर हुआ रंगदारी का खुलासा
पुलिस आयुक्त ने आगे बताया कि आरोपियों ने रंगदारी के अलावा व्यापारी को फोन पर बच्चे को शार्प शूटर से मरवा डालने की धमकी देकर वसूली करते रहे। बच्चे की मौत के भय से व्यापारी आरोपियों को मोटी रकम देता रहा। अंत में परेशान और खौफजदा व्यापारी ने पुलिस से संपर्क किया। उन्होंने आगे बताया कि धमकी भरे मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखते हुए जांच की गई तो मामला खुलता गया। पुलिस के बिछाए जाल में दोनों आरोपी फंस गए। आरोपी कोई और नहीं बल्कि व्यापारी के चचेरे भाई का बेटा और दूसरा उसका दोस्त निकला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में रिमांड के लिए पेश किया जाएगा।

फर्रुखाबाद: शादी के दूसरे दिन दूल्हे को सोता छोड़कर हुई फरार, जानिए अब क्यों नहीं थम रहे लुटेरी दुल्हन के आंसू

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara