
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों शादी को लेकर ठगी के कई मामले सामने आए है। पर इस बार विश्वनाथ नगरी काशी में साइबर ठगी का सबसे अनोखा मामला सामने आया है। शहर में एक शख्स अखबार में शादी का विज्ञापन देखकर ठगी का शिकार हो गए। जालसाजों ने प्रतिष्ठित पेपर में शादी का विज्ञापन दिया और उनका मिशन कामयाब हो गया। इसका खुलासा तब हुआ जब पैसे लेने के बाद मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया, जिसके बाद पीड़ित शख्स ने इस पूरे मामले की शिकायत भेलूपुर थाना में की और तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लड़के का प्रोफाइल लड़की के पिता को आया पसंद
जानकारी के अनुसार शहर के बीएलडब्लू में रहने वाले मदन कुमार को अपनी बेटी की शादी के लिए लड़का चाहिए था। बीते 24 जुलाई को एक प्रतिष्ठित अखबार में उन्होंने शादी का विज्ञापन देखा और लड़के का प्रोफाइल पंसद आया तो उसमें दिए गए नंबर पर फोन कर बातचीत की। फोन पर शाहजहांपुर के अशोक गंगवार नाम के व्यक्ति ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं, जिनमें से दो डॉक्टर और एक रेलवे में क्लर्क है। बातचीत के बाद मदन ने अपनी बेटी की कुंडली और बायोडाटा अशोक के मोबाइल पर भेजा। दोनों के बीच बात आगे बढ़ी तो अशोक गंगवार ने वाराणसी के मदन को मेरठ आकर लड़के से बातचीत करने की बात कही।
लड़की के पिता से इस तहर से ठग लिए हजारों रुपए
जालसाज अशोक गंगवार ने यह भी बताया कि उनका पूरा परिवार 26 जुलाई को खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए राजस्थान जा रहा है। फिर 26 जुलाई को ही मदन के फोन पर महेंद्र यादव नाम के व्यक्ति ने वरदोई थाने का थाना प्रभारी बनकर फोन किया और अशोक गंगवार की गाड़ी से एक्सीडेंट के बाद एक शख्स के मौत की बात कही। उसके बाद एसएचओ ने अशोक की बात मदन से कराई तो अशोक मृतक भाई के शख्स को 40 हजार रुपए देने की बात कहकर रोने लगा। उसको रोता देख लड़की के पिता मदन ने 40 हजार रुपए उसके खाते में डाल दिए। उसके बाद अशोक ने इलाज के लिए 25 हजार रुपई की डिमांड इलाज के लिए रखी तो मदन ने पैसे देने से ही मना कर दिया और तबसे सभी नंबर बंद आ रहे। इस बात की जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी और मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।