वाराणसी: पेपर में शादी का विज्ञापन देख लड़की के पिता ने लगाया फोन, इस प्रकार हो गए ठगी के शिकार

यूपी के जिले वाराणसी में एक प्रतिष्ठित पेपर में विज्ञापन देखकर लड़का ढूंढ़ना लड़की के पिता को महंगा पड़ गया। अभी तक लोग ऑनलाइन ही ठगी का शिकार हो रहे थे और अब इस तरह का नया तरीका जालसाजों ने निकाल लिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 9, 2022 3:34 AM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों शादी को लेकर ठगी के कई मामले सामने आए है। पर इस बार विश्वनाथ नगरी काशी में साइबर ठगी का सबसे अनोखा मामला सामने आया है। शहर में एक शख्स अखबार में शादी का विज्ञापन देखकर ठगी का शिकार हो गए। जालसाजों ने प्रतिष्ठित पेपर में शादी का विज्ञापन दिया और उनका मिशन कामयाब हो गया। इसका खुलासा तब हुआ जब पैसे लेने के बाद मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया, जिसके बाद पीड़ित शख्स ने इस पूरे मामले की शिकायत भेलूपुर थाना में की और तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

लड़के का प्रोफाइल लड़की के पिता को आया पसंद
जानकारी के अनुसार शहर के बीएलडब्लू में रहने वाले मदन कुमार को अपनी बेटी की शादी के लिए लड़का चाहिए था। बीते 24 जुलाई को एक प्रतिष्ठित अखबार में उन्होंने शादी का विज्ञापन देखा और लड़के का प्रोफाइल पंसद आया तो उसमें दिए गए नंबर पर फोन कर बातचीत की। फोन पर शाहजहांपुर के अशोक गंगवार नाम के व्यक्ति ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं, जिनमें से दो डॉक्टर और एक रेलवे में क्लर्क है। बातचीत के बाद मदन ने अपनी बेटी की कुंडली और बायोडाटा अशोक के मोबाइल पर भेजा। दोनों के बीच बात आगे बढ़ी तो अशोक गंगवार ने वाराणसी के मदन को मेरठ आकर लड़के से बातचीत करने की बात कही।

Latest Videos

लड़की के पिता से इस तहर से ठग लिए हजारों रुपए
जालसाज अशोक गंगवार ने यह भी बताया कि उनका पूरा परिवार 26 जुलाई को खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए राजस्थान जा रहा है। फिर 26 जुलाई को ही मदन के फोन पर महेंद्र यादव नाम के व्यक्ति ने वरदोई थाने का थाना प्रभारी बनकर फोन किया और अशोक गंगवार की गाड़ी से एक्सीडेंट के बाद एक शख्स के मौत की बात कही। उसके बाद एसएचओ ने अशोक की बात मदन से कराई तो अशोक मृतक भाई के शख्स को 40 हजार रुपए देने की बात कहकर रोने लगा। उसको रोता देख लड़की के पिता मदन ने 40 हजार रुपए उसके खाते में डाल दिए। उसके बाद अशोक ने इलाज के लिए 25 हजार रुपई की डिमांड इलाज के लिए रखी तो मदन ने पैसे देने से ही मना कर दिया और तबसे सभी नंबर बंद आ रहे। इस बात की जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी और मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

स्वतंत्रता दिवस पर खुले रहेंगे सरकारी, गैर सरकारी ऑफिस व शिक्षण संस्थान, मुख्य सचिव ने जारी किए ये निर्देश

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया