अग्निवीर बनाने का झांसा देकर नेपाली युवक ने ठगे पैसे, मिलिट्री इंटेलिजेंस के इनपुट पर STF ने किया गिरफ्तार 

Published : Dec 20, 2022, 05:53 PM IST
अग्निवीर बनाने का झांसा देकर नेपाली युवक ने ठगे पैसे, मिलिट्री इंटेलिजेंस के इनपुट पर STF ने किया गिरफ्तार 

सार

एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने मिलिट्री इंटेलिजेंस के इनपुर पर एसटीएफ ने नेपाली युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर अग्निवीर बनाने का झांसा देकर पैसे ठगने का आरोप है। एसटीएफ ने वाराणसी में रेस्टोरेंट के कुक को पकड़कर गिरोह में शामिल अन्य लोगों की जांच कर रही है। 

वाराणसी: यूपी एसटीएफ ने इंडियन आर्मी में अग्निवीर बनाने का झांसा देकर युवाओं से पैसे ठगने वाले गिरोह के नेपाली युवक को टीम ने मंगलवार को वाराणसी से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मिलिट्री इंटेलिजेंस के इनपुट के अंतर्गत हुई है। उसके तहत आरोपी युवक की शिनाख्त नेपाल के क्याक्मी निवासी वेल नारायण मानेंधर के तौर पर हुई है। इसके साथ ही टीम ने उसके पास से दो आधार कार्ड, नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र, 17 हजार रुपए नेपाली करेंसी, 800 रुपए भारतीय करेंसी और एक मोबाइल बरामद किया है। आरोपी नेपाली युवक के खिलाफ आगे की कार्रवाई के लिए वाराणसी कमिश्नरेट की कैंट थाने की पुलिस को सौंपा गया है।

असफल कैंडिडेट्स से जालसाजों ने लिए तीन लाख रुपए
एसटीएफ की वाराणसी इकाई के एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह का कहना है कि वाराणसी और इसके आसपास के जिलों में अग्निवीर भर्ती के नाम पर बेरोजगार युवकों को ठगने का इनपुट मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिला था। इस पर STF की वाराणसी इकाई को अभिसूचना संकलन और कार्रवाई के लिए कहा गया। जिसके बाद इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जांच-पड़ताल में सामने आया कि 16 नवंबर से 6 दिसंबर तक वाराणसी के छावनी क्षेत्र में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की गई थी। इसमें असफल हुए कुछ कैंडिडेट्स को पास कराने का झांसा देकर जालसाजों द्वारा उनसे तीन-तीन लाख रुपए ठगे गए हैं।

पिछले छह महीने से नमस्ते रेस्टोरेंट में बनाता था खाना 
मिलिट्री इंटेलिजेंस समेत एसटीएफ को पता चला कि अग्निवीर भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का एक सदस्य द्वारा असफल कैंडिडेट्स को छावनी क्षेत्र के शहीद पार्क में मेडिकल के नाम पर बुलाया गया है। आरोपी युवक का कहना है कि वह नेपाल का निवासी है। वह पिछले छह महीने से कैंट इलाके के नमस्ते रेस्टोरेंट में खाना बनाता था। यहीं पर वेल नारायण मानेंधर की मुलाकात नेपाल के रहने वाले दिवस विश्वकर्मा से हुई। दिवस विश्वकर्मा 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर में डी-कंपनी में सिपाही है। विश्वकर्मा ने मानेंधर को बताया था कि अग्निवीर भर्ती रैली होने वाली है लेकिन कोई कैंडिडेट होगा तो बताना। 

चारों युवकों से अपने अकाउंट में मंगवाए पैसे
दिवस विश्ववकर्मा के बोलने के बाद ही पर वेल नारायण मानेंधर ने मिर्जापुर के रहने वाले आयुष सिंह से संपर्क किया। आयुष ने चंदौली के रहने वाले अपने तीन अन्य साथी सचिन, वीरेंद्र और मनीष को भी दिवस विश्वकर्मा से मिलाया। उसके बाद विश्वकर्मा ने चारों युवकों से अपने अकाउंट में कुछ पैसे मंगवाए गए और बाकी उसने कैश लिया। इसी क्रम को जारी रखते हुए मंगलवार को उन्हीं चार कैंडिडेट को मेडिकल के लिए शहीद पार्क में बुलाया था। एसटीएफ ने पार्क से ही वेल नारायण मानेंधर पकड़ा गया। गिरोह में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है।

SP प्रमुख अखिलेश की मुलाकात के अगले दिन बदली विधायक इरफान की जेल, कानपुर से महराजगंज में किया जाएगा शिफ्ट

BJP नगर चुनाव के जरिए साधेगी सामाजिक समीकरण, जानिए कैसे पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव की कर रही तैयारी

हरदोई में विधवा महिला से शारीरिक शोषण के बाद कराया गर्भपात, पीड़िता बोली- आरोपी के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

अयोध्या: टोल प्लाजा पर पलटी डबल डेकर बस, 3 की हालत नाजुक व 15 घायल, सहायक प्रबंधक ने बोली बड़ी बात

बांग्लादेशी नागरिक रिजवान मोहम्मद के घर से पुलिस को मिले 26 सबूत, पाकिस्तान के अलावा सामने आ रहे कई कनेक्शन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वाराणसी में हाई अलर्ट? कई थानों की पुलिस तैनात, लेकन इस बार वजह BHU नहीं
UP में डबल मर्डर: गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए बुआ और मां को मार डाला