जहूराबाद से यूपी चुनाव लड़ेंगे ओम प्रकाश राजभर, शिवपुर सीट से अरविंद राजभर होंगे प्रत्याशी

समाजवादी पार्टी की सहयोगी सुभासपा ने सोमवार को उम्मीदवारों की नई सूची जारी की। इस दौरान 5 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया। इसमें ओम प्रकाश राजभर का भी नाम शामिल है। वह गाजीपुर की जहूराबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। 

वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को वाराणसी से नई सूची जारी की। 5 उम्मीदवारों की जारी की गई इस नई सूची के अनुसार वाराणसी के शिवपुर सीट से ओमप्रकाश राजभर अरविंद राजभर प्रत्याशी होंगी। जबकि गाजीपुर की जहुराबाद सीट से राजभर खुद चुनाव लड़ेंगे। 

ओम प्रकाश राजभर की ओर से उन तमाम अटकलों पर विराम लगाया गया जिसमें कहा गया था कि सुभासपा अध्यक्ष शिवपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि फिलहाल शिवपुर विधानसभा सीट से ही प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर विधायक हैं। 

Latest Videos

सुभासपा के खाते में वाराणसी की दो सीटें
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने आशापुर लोहिया नगर कॉलोनी स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। यहां उन्होंने 5 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। 

कहां से कौन चुनावी मैदान में

जहूराबाद गाजीपुर से ओम प्रकाश राजभर चुनावी मैदान में उतरेंगे। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी हरदोई की संडीला विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। जबकि राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर शिवपुर से चुनावी मैदान में उतरेंगे। जबकि सीतापुर की मिश्रिक सीट से मनोज राजवंशी और बहराइच जिले की बलहा सीट से ललिता पासवान को उम्मीदवार बनाया गया है। सुभासपा इन पांचों ही सीटों पर अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेगी। 

गौरतलब है कि ओम प्रकाश राजभर 2017 के विधानसभा चुनाव में गाजीपुर जिले की जहूराबाद विधानसभा से ही विधायक चुने गए थे। भाजपा सरकार में वह कैबिनेट मंत्री बने थे। लेकिन बाद में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। लगातार दूसरी बार वह जहूराबाद से चुनावी ताल ठोकने के लिए चुनावी मैदान में हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट