गजब! ज्वैलरी की दुकान पर बिक रहा प्याज, खरीदने के लिए रखी गई ये शर्त

Published : Dec 01, 2019, 05:25 PM IST
गजब! ज्वैलरी की दुकान पर बिक रहा प्याज, खरीदने के लिए रखी गई ये शर्त

सार

देश भर में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं। अब आलम ये है कि प्याज ज्वैलरी की दुकान पर बिकने लगी है। जी हां, यूपी के वाराणसी में भी प्याज की बढ़ी कीमतों को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया गया। सपा कार्यकर्ताओं ने ज्वैलरी की दुकान पर प्याज रख दी और लोगों से कहा कि जेवर गिरवी रखकर वे प्याज ले जा सकते हैं।

वाराणसी (Uttar Pradesh). देश भर में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं। अब आलम ये है कि प्याज ज्वैलरी की दुकान पर बिकने लगी है। जी हां, यूपी के वाराणसी में भी प्याज की बढ़ी कीमतों को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया गया। सपा कार्यकर्ताओं ने ज्वैलरी की दुकान पर प्याज रख दी और लोगों से कहा कि जेवर गिरवी रखकर वे प्याज ले जा सकते हैं। इसके लिए उन्हें आधार कार्ड भी साथ लाना होगा। 

जेवर गिरवी रखवाकर दिया जा रहा प्याज
बता दें, देश के कई हिस्सों में प्याज की कीमत 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच चुकी है। प्रदर्शन करने वाले एक सपा कार्यकर्ता ने कहा, प्याज की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ हमारा विरोध है। हम आधार कार्ड या चांदी के जेवरों को गिरवी रखकर प्याज दे रहे हैं। कुछ दुकानों में प्याज को लॉकर में भी रखा जा रहा है।

मासिक किश्तों पर मिल रहा प्याज
वहीं, सपा युवजन सभा के एक नेता ने कहा- लोगों की थालियों से प्याज गायब है। प्याज की कीमतों के चलते लोगों के आंसू निकल रहे हैं। विरोध जताने के लिए ज्वेलरी की दुकानों पर मासिक किश्तों पर प्याज उपलब्ध करा रहे हैं। कालाबाजारी की वजह से प्याज की कीमत बढ़ी हुई है, जिसे सरकार नियंत्रित नहीं कर पा रही।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!