गजब! ज्वैलरी की दुकान पर बिक रहा प्याज, खरीदने के लिए रखी गई ये शर्त

देश भर में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं। अब आलम ये है कि प्याज ज्वैलरी की दुकान पर बिकने लगी है। जी हां, यूपी के वाराणसी में भी प्याज की बढ़ी कीमतों को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया गया। सपा कार्यकर्ताओं ने ज्वैलरी की दुकान पर प्याज रख दी और लोगों से कहा कि जेवर गिरवी रखकर वे प्याज ले जा सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 1, 2019 11:55 AM IST

वाराणसी (Uttar Pradesh). देश भर में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं। अब आलम ये है कि प्याज ज्वैलरी की दुकान पर बिकने लगी है। जी हां, यूपी के वाराणसी में भी प्याज की बढ़ी कीमतों को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया गया। सपा कार्यकर्ताओं ने ज्वैलरी की दुकान पर प्याज रख दी और लोगों से कहा कि जेवर गिरवी रखकर वे प्याज ले जा सकते हैं। इसके लिए उन्हें आधार कार्ड भी साथ लाना होगा। 

जेवर गिरवी रखवाकर दिया जा रहा प्याज
बता दें, देश के कई हिस्सों में प्याज की कीमत 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच चुकी है। प्रदर्शन करने वाले एक सपा कार्यकर्ता ने कहा, प्याज की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ हमारा विरोध है। हम आधार कार्ड या चांदी के जेवरों को गिरवी रखकर प्याज दे रहे हैं। कुछ दुकानों में प्याज को लॉकर में भी रखा जा रहा है।

Latest Videos

मासिक किश्तों पर मिल रहा प्याज
वहीं, सपा युवजन सभा के एक नेता ने कहा- लोगों की थालियों से प्याज गायब है। प्याज की कीमतों के चलते लोगों के आंसू निकल रहे हैं। विरोध जताने के लिए ज्वेलरी की दुकानों पर मासिक किश्तों पर प्याज उपलब्ध करा रहे हैं। कालाबाजारी की वजह से प्याज की कीमत बढ़ी हुई है, जिसे सरकार नियंत्रित नहीं कर पा रही।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला