काशी में दुकानदार का पोस्टर बना चर्चा का विषय, एक परिवार ने 'भाई' को रंगे हाथ पकड़ने बनाया यह प्लान

यूपी की धर्मनगरी काशी इस बार एक अलग ही मामले को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां की अशोक विहार कॉलोनी फेज दो इलाके में लगे पोस्टर कुछ अलग ही बयां कर रहे है। उन पोस्टर में शख्स की तस्वीर के साथ उसका नाम और पता लिखा है। उस पर आरोप है कि वह करीब 38 लाख 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गया है। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 22, 2022 10:59 AM IST / Updated: Apr 22 2022, 07:05 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी काशी आजकल अलग ही चर्चाओं में हैं। वहां पर अशोक विहार कॉलोनी फेज दो के इलाके में लगे पोस्टर काफी चर्चा में है। पोस्टर में एक शख्स की तस्वीर के साथ उसका नाम और पता लिखा है। इस पोस्टर के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि इस शख्स पर एक व्यापारी ने 38 लाख 50 हजार रुपए हड़प कर भागने का आरोप है।

आरोपी के लगाए पोस्टर
काशी के अशोक विहार कॉलोनी में अजीबोगरीब तरीके की वजह से चर्चाओं का विषय बना हुआ है। जिसमें कॉलोनी के फेज दो इलाके में लगे पोस्टर चर्चा का विषय है। पीड़ित परिवार ने इलाके भर में लगवाए भगोड़े के पोस्टर ताकी उसे इस अनोखे तरीके से पकड़ जा सके।

Latest Videos

तस्वीर में लिखा नाम-पता
अशोक विहार कॉलोनी फेज 2 इलाके में लगे पोस्टर आजकल चर्चाओं में हैं क्योंकि पोस्टर में एक शख्स की तस्वीर के साथ उसका नाम-पता लिखा है। पोस्टर के बारे में पता करने पर जानकारी मिली कि इस शख्स पर एक व्यापारी के 38 लाख 50 हजार रुपए हड़प कर भागने का आरोप है।

लाखों रुपए के लिया मोबाइल
वाराणसी के पहाड़िया क्षेत्र में लगे आरोपी का पोस्टर से पीड़ित परिवार ने अनोखा तरीका निकालकर उसे पकड़ने की कोशिश की है। जिसमें उसका नाम-पता लिखा हुआ है। काशी के व्यापारी आशीष मिश्रा ने बताया कि उनका का होलसेल एंड रिटेल बिजनेस है। व्यापारी आशीष ने बताया कि उसका नाम आदित्य है, उन्होंने बताया कि बीते साल भर में वो उनसे 38 लाख 50 हजार रुपए के मोबाइल ले गया। एक दिन पता चला कि आदित्य और उसके परिवार के लोग घर छोड़ कर भाग गए हैं।

पुलिस जुटी आदित्य को ढूंढ़ने
धोखाधड़ी होने के बाद व्यापारी आशीष ने सारनाथ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी की तलाश में जुटी है। आशीष का कहना है कि मुकदमा दर्ज हुए एक महीना हो रहा है, लेकिन पुलिस अब तक आदित्य को नहीं ढूंढ पाई है।

गाजियाबाद: मोदीनगर में छात्र की मौत के मामले में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, तीन अधिकारियों को किया निलंबित

घर में सो रही किशोरी से युवकों ने किया दुराचार, बिहार के तीन मजदूरों को पकड़कर थाने ले गई पुलिस

बरेली में 10 साल बच्चे ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, मां की सलाह पर किया बड़ा काम

अयोध्या में बारातियों के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, नहर में कार गिरने से हुई तीन लोगों की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts