गुजरात की तर्ज पर वाराणसी में भी बसेगा तंबुओं का शहर, कई मायनों में बेहद खास होगी 'काशी की टेंट सिटी'

काशी के घाटों के ठीक सामने योगी सरकार टेंट सिटी बसाने को लेकर पहल कर रही है। यह टेंट सिटी कई मायनों में बेहद खास बनाने के लिए लगातार रूपरेखा तैयार की जा रही है। गुजरात के रन ऑफ कच्छ और जैसलमेर के सेंड ड्यून्स की तर्ज पर ही इस टेंट सिटी को भी विकसित किया जाएगा। 

Gaurav Shukla | Published : May 5, 2022 5:26 AM IST

वाराणसी: काशी के घाटों को लेकर दुनियाभर में उनका आकर्षण देखने को मिलता है। गंगा के किनारे बने घाट के लिए यहां पूरी दुनिया से लोग आते रहते हैं। हालांकि अब इस प्राचीन और जीवंत शहर काशी में टेंट सिटी बसने जा रहा है। काशी में टेंट सिटी ऐतिहासिक घाटों के ठीक सामने बसेगा। इसके बाद गंगा के किनारे बसे इन तम्बुओं से आप शहर से खूबसूरत अर्धचंद्राकार 84 घाटों का नजारा देख पाएंगे। टेंट सिटी में आने वाले पर्यटकों के लिए अध्यात्म, खान-पान, पारंपरिक मनोरंजन, सेमिनार और कॉन्फ्रेंस की सुविधाएं भी होंगी। इस बीच चांदनी रात में टेंट सिटी की आभा देखते ही बनेगी। 

गुजरात और जैसलमेर की तर्ज पर होगा निर्माण

Latest Videos

गुजरात के रन ऑफ कच्छ और जैसलमेर के सेंड ड्यून्स की तर्ज पर ही काशी की टेंट सिटी को विकसित किया जाएगा। इसको लेकर वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट जारी किया जा चुका है। इसको लेकर अंतिम तिथि 15 मई 2022 दी गई है। आपको बता दें कि काशी में कायाकल्प के बाद से ही बदलते स्वरूप को निहारने के लिए आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। वहीं इस बीच पर्यटकों की बेहतर सुविधाओं के मद्देनजर योगी सरकार यहां टेंट सिटी बनाने का प्रस्ताव भी ला रही है। 

500 हेक्टेयर में बसाया जाएगा तंबुओं का शहर

वाराणसी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ईशा दुहन की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि लगभग 500 हेक्टेयर में तंबुओं का शहर बसाया जाएगा। यह शहर गंगा के उस पार अस्सी घाट के सामने रेत पर रामनगर से कटेसर क्षेत्र में होगा। हालांकि जरूरत के अनुसार इसका विस्तार और भी किया जा सकता है। इस टेंट सिटी में वह हर सुविधा मुहैया करवाने का प्रयास किया जाएगा जो कि किसी भी पर्यटन स्थल पर रहती है। यही नहीं यहां ठेठ बनारसी खान-पान और पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लुत्फ उठाया जा सकेगा। यहां पर पर्यटक वाटर एडवेंचर स्पोर्टस का भी लुत्फ उठा सकेंगे। 

काशी के नमो घाट को मिल रही नई पहचान, लोगों के आकर्षण का केंद्र बने ये तीन स्कल्प्चर

BHU में वीसी के इफ्तार पार्टी पर हंगामा, छात्रों ने आवास के बाहर मनाई परशुराम जयंती

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल