Ground Report: अनुपयोगी स्थानों को उपयोगी बना कर रोजगार का सृजन कर रही योगी सरकार

Published : May 18, 2022, 06:03 PM ISTUpdated : May 18, 2022, 06:26 PM IST
Ground Report: अनुपयोगी स्थानों  को उपयोगी बना कर रोजगार का सृजन कर रही योगी सरकार

सार

वाराणसी में बेकार पड़ी जगहों को खूबसूरत बना उनका इस्तेमाल रोजगार उपलब्ध कराने के लिए किया जा रहा है। इन जगहों पर काशी की कला व संस्कृति दिखेगी और खानपान का भी स्वाद मिल सकेगा।

अनुज तिवारी

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार काशी में बेकार पड़े जगहों को खूबसूरती से उपयोग कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने जा रही है। इसके लिए सरकार ने फ्लाईओवर के नीचे बेकार पड़े जगहों को सजा सवार उपयोगी बना रही है। लहरतारा-चौकाघाट फ्लाई ओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर में बाज़ार सजेगा। काशी की कला व संस्कृति दिखेगी और बनारसी खानपान का स्वाद मिलेगा । सुगम यातायात के साथ जनता के जरूरतों का ध्यान रखकर योगी सरकार अर्बन प्लेस मेकिंग का काम करा रही है । 

अर्बन प्लेस मेकिंग के तहत किया जा रहा इस्तेमाल
फ्लाईओवर के नीचे पड़ी खली जगह अक्सर अतिक्रमण का शिकार हो जाती  है। लेकिन योगी सरकार अब ऐसा नहीं होने देगी। सरकार ने अर्बन प्लेस मेकिंग के तहत ऐसी जगह रोजगार उपलब्ध कराने के उपयोग में ला रही है। वाराणसी  स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन ने बताया कि लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर को 6 भागों में बाट कर बाजार और जनता के सुगमता के लिए सुविधा युक्त चीजें बन रही है । जिसकी लागत क़रीब 10 करोड़ है। वाराणसी कैंट स्टेशन से बाहर निकलते ही आपको काशी शहर का अहसास होने लगेगा। दीवारों पर काशी की कला और संस्कृति की पेंटिंग ,इंस्टॉलेशन और लैंडस्केपिंग के माध्यम से झलक दिखेगी।

दोनों छोर पर मिलेंगी कई सुविधाएं
आई लव वाराणसी स्लोगन लिखा हुआ सेल्फी प्वाइंट,फव्वारा,पाथ वे, पेड़-पौधे समेत अन्य हॉर्टिकल्चर का प्रावधान है। इसके अलावा इंग्लिशिया लाइन के पास से लहरतारा की तरफ जाने वाले मार्ग पर दुकानें  फूड कोर्ट, ओपन कैफे आदि  होंगे  जहां यात्रियों व दर्शनार्थियों  के जरूरतों के सामान के साथ ही बनारसी व्यंजन खाने को मिलेगा। सड़क की सुरक्षा के लिए दोनों ओर रेलिंग, करीब 12 पेडेस्ट्रियन क्रॉसिंग व अन्य संसाधन विकसित होंगे। सुविधा की दृष्टि से दोनों छोर पर प्रसाधन ,पेयजल की सुविधा होगी। इन्फॉर्मेशन कियोस्क व अन्य सुविधाएं बनाई जा रही है। स्ट्रीट फर्नीचर जैसे बेंच, कूड़ेदान आदि का प्रावधान है। 

प्रचार के लिए भी निर्धारित स्थान
मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि यहाँ पर कैंट रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टेशन होने से यातायात का दबाव अधिक रहता है। यातायात के सुगम संचालन व प्रबंधन के लिए निर्धारित ट्रैफिक सर्कुलेशन की स्कीम बनाई गई है । जिसके आधार पर जेब्रा क्रॉसिंग, ट्रैफिक साइनेज , मीडियन यू-टर्न , पिक-अप और ड्रॉपिंग के लिए निर्धारित स्थान, ई रिक्शा चार्जिंग पॉइंट आदि की भी सुविधा होगी। यहां प्रचार के लिए  भी निर्धारित स्थान होगा।

लखनऊ के सिविल अस्पताल में बढ़ेंगे 400 बेड, बनेगा नया ओपीडी भवन और पार्किंग की भी होगी व्यवस्था

तीन दरोगा समेत छह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, गैगस्टर के कहने पर वसूली का आरोप

मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद में पूजा और लड्डू भगवान के अभिषेक की मांग को लेकर याचिका हुई दाखिल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की मदद से मधुमक्खीवाला को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, न्यूज़ीलैंड देगा ग्लोबल ब्रांडिंग सपोर्ट
'विकसित भारत विजन 2047 में यूपी की सबसे बड़ी भूमिका'- CM योगी आदित्यनाथ