ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में मिले शिवलिंग का 4 जून को होगा जलाभिषेक, संतों ने किया बड़ा ऐलान

शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती के प्रतिनिधि शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की पूजा अर्चना को लेकर दावा किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी भी आदेश की प्रतीक्षा नहीं की जाएगी। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 2, 2022 10:41 AM IST

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच अब काशी के संत शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के ऐलान ने सभी को चौंका दिया है। जगतगुरु शंकराचार्य ने अपने शिष्यों को यह आदेश दिया है। शिष्यों को ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग का पूजन करने को लेकर निर्देश दिया गया है। दावा है कि कथित शिवलिंग पर 4 जून को जलाभिषेक किया जाएगा। रिपोर्टस के अनुसार शंकराचार्य प्रतिनिधि अविमुक्तेश्वरानंद की अगुवाई में संत जलाभिषेक करेंगे। 

शिवलिंग की पूजा को लेकर दाखिल हुई थी याचिका
इस ऐलान के बाद से ही जिला प्रशासन औऱ पुलिस महकमे में हड़कंप देखा जा रहा है। गौरतलब है कि ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान मिले कथित शिवलिंग की पूजा को लेकर याचिका भी दाखिल की गई थी। हालांकि उसको लेकर अभी सुनवाई जारी है और कोई भी आदेश नहीं दिया गया है। इस बीच जगतगुरु शंकराचार्य ने अपने शिष्यों को यह आदेश दे दिया है। आदेश में 4 जून को शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए कहा गया है। 

Latest Videos

चाक चौबंद की गई व्यवस्था

संत की ओर से जलाभिषेक को लेकर किए गए ऐलान के बाद जब सवाल किया गया कि मामला अभी अदालत में हैं ऐसे में पूजन कैसे संभव होगा? उनके द्वारा कहा गया कि धार्मिक मामलों में शंकराचार्य का आदेश सर्वोपरि है। उनके आदेश का पालन होगा। शनिवार को कब और कैसे मस्जिद परिसर में प्रवेश करेंगे इसको लेकर अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि इसे गोपनीय रखा गया है। शास्त्रों में प्रभु के प्रकट होते ही दर्शन करके उनकी स्तुति करने का, रागभोगपूजा-आरती कर भेंट चढ़ाने का नियम है। फिलहाल इस ऐलान के बाद सुरक्षा व्यवस्था और भी चाक चौबंद कर दी गई है। 

ज्ञानवापी मामलें में काशी के संतों ने किया बड़ा ऐलान, हरिद्वार के विशाल बैठक के बाद इस मुद्दे पर होगा फैसला

ज्ञानवापी का सीलबंद सबूत वापस लेने से जिला जज ने किया इनकार, जानिए आखिर क्यों पहुंची थी वादी महिलाएं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Ravneet Bittu: 'राहुल गांधी देश के नंबर-1 आतंकी' #Shorts
BJP की बढ़ी टेंशन, अनिल विज ने ठोका CM पद पर दावा #Shorts
Gaya Train Accident: पटरी से उतरा और खेत में चलने लगा इंजन, जमकर वायरल हुआ वीडियो
Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
रांची में 'जावा' के साथ हुआ PM Modi का स्वागत, बताया दिलचस्प किस्सा