यूपी के तीन दिवसीय दौरे पर होंगे उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, रामलला व बाबा विश्वनाथ के करेंगे दर्शन

Published : Apr 14, 2022, 03:06 PM IST
यूपी के तीन दिवसीय दौरे पर होंगे उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, रामलला व बाबा विश्वनाथ के करेंगे दर्शन

सार

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू 14 अप्रैल को नई दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। यूपी के तीन दिवसीय दौरे पर निकले उप राष्ट्रपति 14 अप्रैल को राजभवन में रात्रिविश्राम कर अयोध्या के लिए रवाना होंगे। स्पेशल ट्रेन से अयोध्या जाकर श्रीराम लला का दर्शन करेंगे। अयोध्या के बाद वह इसी स्पेशल ट्रेन से ही वाराणसी रवाना हो जाएंगे।

लखनऊ: उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू आज यानी 14 अप्रैल से यूपी के तीन दौरे पर रहेंगे। उप राष्ट्रपति शाम को नई दिल्ली से चलकर शाम करीब पांच बजे राजधानी आ जाएंगे। उनका लखनऊ में राजभवन में रात्रिविश्राम का कार्यक्रम है। इसके बाद लखनऊ से स्पेशल ट्रेन से अयोध्या जाकर श्रीराम लला के दर्शन करेंगे। वहां करीब तीन घंटे रुकेंगे। जिसके लिए अयोध्या प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में है। उपराष्ट्रपति राम नगरी में सुखद अनुभव करें इसकी पूरी व्यवस्था की गई है। उसके बाद वह इसी स्पेशल ट्रेन से ही वाराणसी रवाना हो जाएंगे। वाराणसी में उनका श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन का कार्यक्रम है। वह वाराणसी से ही नई दिल्ली रवाना होंगे।

राज्यपाल और सीएम करेंगे स्वागत
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। उप राष्ट्रपति का राजभवन में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। राजभवन में उप राष्ट्रपति के सम्मान में रात्रिभोज में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने योगी आदित्यनाथ मंत्रिपरिषद के सदस्यों को भी आमंत्रित किया है। शपथ ग्रहण के बाद यह पहला मौका है जहां पर मंत्रिमंडल एक साथ एकत्रित होगा। 

15 अप्रैल को रामलला में करेंगे पूजा
उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शुक्रवार को अयोध्या जाएंगे। शहर से करीब नौ बजे विशेष ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना होंगे। अयोध्या करीब 11 बजे पहुंचने के बाद उनका श्रीराम लला तथा हनुमान गढ़ी में दर्शन-पूजन का कार्यक्रम है। इसके लिए स्टेशन से लेकर रामलला और हनुमानगढ़ी तक के मार्ग को सुसज्जित किया जा रहा है। स्टेशन परिसर को 50 कुंटल फूलों से सजाया जा रहा है। अयोध्या में उनका करीब तीन घंटे का कार्यक्रम है। वहां दर्शन-पूजन के बाद उप राष्ट्रपति अयोध्या रेलवे स्टेशन से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।

उपराष्ट्रपति के आगमन के करीब 2 घंटे पहले प्लेटफार्म नंबर एक को सील कर दिया जाएगा। इस दौरान आने वाले सभी यात्रियों गाड़ियों को प्लेटफार्म नंबर 3 पर लगाए जाने की व्यवस्था की गई है। उपराष्ट्रपति के प्रेसीडेंशियल ट्रेन के आसपास सुरक्षा कर्मियों को छोड़कर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं होगी।

16 अप्रैल को करेंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शन
एम वेंकैया नायडू शुक्रवार यानी 15 अप्रैल को विशेष ट्रेन से वाराणसी पहुंचेंगे। स्टेशन से उनका सीधा दशास्वमेध घाट पर जाकर आरती देखने का कार्यक्रम है। वाराणसी के दो दिवसीय दौरे में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू सपरिवार गंगा महाआरती देखेंगे। इसके बाद बनारस रेल कारखाना के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। दो दिन के दौरे पर उपराष्ट्रपति काशी विश्वनाथ के दर्शन भी करेंगे। काशी के दो दिवसीय दौरे पर सुबह करीब  8:30 बजे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सपरिवार बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचेंगे। 

बाबा विश्वनाथ मंदिर में विशेष अर्चकों के साथ उपराष्ट्रपति षोड्शोपचार विधि से विधिवत दर्शन पूजन करेंगे और बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे। यानी शनिवार की सुबह परिवार समेत काशी विश्वनाथ में उनका दर्शन-पूजन का कार्यक्रम है। यहां पर दर्शन करने के बाद पड़ाव में पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पर जाएंगे। जहां पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वापस गेस्ट हाउस आएंगे। उनका शाम को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नई दिल्ली वापसी का कार्यक्रम है। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 15 अप्रैल को विशेष ट्रेन से वाराणसी आएंगे। उनके आगमन को देखते हुए वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी गई है। उपराष्ट्रपति सपरिवार विशेष ट्रेन से अयोध्या के रास्ते कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पांच पर पहुंचेंगे।

सीएम योगी ने पुष्पार्पण कर भीमराव अम्बेडकर को किया नमन, बोले-संविधान के निर्माण में देशवासी सदैव रहेंगे कृतज्ञ

एटा में बड़े मियां की दरगाह पर लगाए गए लाल रंग के ध्वज, स्थानीय लोगों ने किया मंदिर होने का दावा

उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों का सफर हुआ महंगा, जानिए किन वजहों से परिवहन निगम ने बढ़ाया है किराया

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सीमा हैदर का छठा बच्चा! 7वें महीने की प्रेग्नेंट हैं सीमा, फरवरी में दे सकती हैं जन्म
Shocking! मां की हत्या के बाद 2 घंटे शव के पास बैठा रहा बेटा, हैरान कर देगी ये वारदात