पुलिस मुठभेड़ में ये बदमाश ढेर, सिपाही की कर चुका था कत्ल, पुलिस को देखते ही करता था हमला


कैंट के बभिया निवासी 28 साल के करन उर्फ छोटू जरायम की दुनिया का बेताज बादशाह बन रहा था। उस पर लूट, हत्या, रंगदारी और गैंगस्टर जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज है। करन पर 2013 में हुए सिपाही अनिरुद्ध यादव की हत्या का आरोप है। करन पर कैंट थाने में 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज है। 

बरेली (Uttar Pradesh) । कैंट थाना क्षेत्र के मानपुर इलाके में हुई मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी शातिर बदमाश करन उर्फ छोटू ढेर हो गया। बता दें कि वो सिपाही अनिरुद्ध की हत्या का मुख्य आरोपी था और वो पुलिस को देखते ही हमला कर देता था। पुलिस अफसरों का कहना है कि करन की मौत के बाद बरेली की जनता ने राहत की सांस ली है।

इस तरह हुई मुठभेड़
शनिवार की देर शाम पुलिस ने मानपुर रोड पर जैसे ही करन को बाइक पर देखा तो उसे रुकने के लिए कहा, लेकिन करन ने हमेशा की तरह इसबार पुलिस पर फायरिंग कर दी। जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमे करन के गोली लग गई, जबकि उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे। गंभीर रूप से घायल करन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ से डॉक्टरों ने उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान करन की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने करन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Latest Videos

जरायम की दुनिया का बन रहा था बेताज बादशाह 
कैंट के बभिया निवासी 28 साल के करन उर्फ छोटू जरायम की दुनिया का बेताज बादशाह बन रहा था। उस पर लूट, हत्या, रंगदारी और गैंगस्टर जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज है। करन पर 2013 में हुए सिपाही अनिरुद्ध यादव की हत्या का आरोप है। करन पर कैंट थाने में 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज है। 

2013 में की थी सिपाही की हत्या
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि करन को पकड़ने 2013 में जब पुलिस गई थी तो इसने एक सिपाही अनिरुद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा करन कई बार पुलिस टीम पर हमला कर चुका था। करन उर्फ छोटू कैंट थाने का हिस्ट्रीशीटर था। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

SpaDeX Mission: ISRO ने रचा अंतरिक्ष की दुनिया में एक और इतिहास, स्पैडेक्स मिशन की लॉन्चिंग हुई सफल
'अब केजरीवाल पुजारियों को देंगे धोखा' Pujari Granthi Samman Yojana पर भड़की BJP #Shorts
Pujari Granthi Samman Yojana : हर माह 18000 रुपए, Delhi Election से पहले केजरीवाल का एक और बड़ा ऐलान
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में जमीं पर उतरे तारें! महाकुंभ का टॉप व्यू देख खुली रह जाएंगी आंखें
Bank Holiday 2025: आ गई छुट्टियों की लिस्ट, जानें 2025 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक