नाबालिग के पेट में अचानक उठा तेज दर्द, अस्पताल ले जाने पर पिता के पैरों तले खिसक गई जमीन

यूपी के महोबा में करीब 7 महीने बाद एक नाबालिग से रेप की घटना का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने 2 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। फिलहाल, दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में कई जगहों पर दबिश दे चुकी है।

महोबा (Uttar Pradesh). यूपी के महोबा में करीब 7 महीने बाद एक नाबालिग से रेप की घटना का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने 2 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। फिलहाल, दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में कई जगहों पर दबिश दे चुकी है।  

क्या है पूरा मामला
एसपी मणिलाल पाटीदार ने बताया, मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। कररीब 7 महीने पहले यहां रहने वाली 17 साल की नाबालिग को घर में अकेला पा आरोपियों ने उसके साथ रेप किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी थी। जिस वजह से पीड़िता ने किसी से भी यह बात नहीं बताई। 

Latest Videos

ऐसे हुआ मामले का खुलासा
पीड़िता के परिजनों ने बताया, गुरुवार को बेटी को आचनक पेट में तेज दर्द उठा। हमने सोचा मामूली दर्द होगा, उसे दवाई लेकर दे दी। लेकिन फिर भी दर्द आराम नहीं हुआ। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां पता चला कि बेटी गर्भवती है। कुछ देर बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद बेटी ने पूरी दास्तां बताई। उसकी बातें सुन मेरे तो पैरों तले जमीन खिसक गई।

पुलिस का क्या है कहना
एसपी ने बताया, नाबालिग के पिता की तहरीर पर गांव के जयचंद्र और शिवानंद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी गांव से फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया