नाबालिग के पेट में अचानक उठा तेज दर्द, अस्पताल ले जाने पर पिता के पैरों तले खिसक गई जमीन

Published : Feb 15, 2020, 04:14 PM IST
नाबालिग के पेट में अचानक उठा तेज दर्द, अस्पताल ले जाने पर पिता के पैरों तले खिसक गई जमीन

सार

यूपी के महोबा में करीब 7 महीने बाद एक नाबालिग से रेप की घटना का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने 2 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। फिलहाल, दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में कई जगहों पर दबिश दे चुकी है।

महोबा (Uttar Pradesh). यूपी के महोबा में करीब 7 महीने बाद एक नाबालिग से रेप की घटना का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने 2 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। फिलहाल, दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में कई जगहों पर दबिश दे चुकी है।  

क्या है पूरा मामला
एसपी मणिलाल पाटीदार ने बताया, मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। कररीब 7 महीने पहले यहां रहने वाली 17 साल की नाबालिग को घर में अकेला पा आरोपियों ने उसके साथ रेप किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी थी। जिस वजह से पीड़िता ने किसी से भी यह बात नहीं बताई। 

ऐसे हुआ मामले का खुलासा
पीड़िता के परिजनों ने बताया, गुरुवार को बेटी को आचनक पेट में तेज दर्द उठा। हमने सोचा मामूली दर्द होगा, उसे दवाई लेकर दे दी। लेकिन फिर भी दर्द आराम नहीं हुआ। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां पता चला कि बेटी गर्भवती है। कुछ देर बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद बेटी ने पूरी दास्तां बताई। उसकी बातें सुन मेरे तो पैरों तले जमीन खिसक गई।

पुलिस का क्या है कहना
एसपी ने बताया, नाबालिग के पिता की तहरीर पर गांव के जयचंद्र और शिवानंद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी गांव से फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन