उन्नाव: 12 जुलाई को पीड़िता ने CJI को लिखा था लेटर, MLA कहता है- जज को खरीदा, अब तुम्हें जेल में सड़वा दूंगा

उन्नाव. पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को 12 जुलाई को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में कहा था- उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जो हमें धमका रहे हैं। कुछ लोग मेरे घर आते हैं, धमकाते हैं, और केस वापस लेने की बात कहते हैं। 

उन्नाव.  पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को एक लेटर लिखा था। यह पत्र पीड़िता ने 12 जुलाई 2019 को लिखा था। इस पत्र में कहा गया- उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जो हमें धमका रहे हैं। कुछ लोग मेरे घर आते हैं, धमकाते हैं, और केस वापस लेने की बात कहते हैं। अगर ऐसा नहीं किया तो परिवार को फर्जी केस में बंद करवाने की धमकी देते हैं। चिट्ठी में लिखा गया -विधायक के भाई ने उन्हें धमकी दी कि उन्होंने जज को खरीदकर विधायक की जमानत ले ली है। अब वे मुझे सजा दिलवाएंगे। साथ इसके अलावा पूरे परिवार को जेल में डाल देने की धमकी भी दी गई थी। वहीं उन्नाव रेप केस में पीड़िता के चाचा केअंतिम संस्कार करने के लिए 18 घंटे की पेरोल मिली है। परिजनों की याचिका पर लखनऊ हाईकोर्ट ने पैरोल दी है।

Latest Videos

सड़क हादसे में हो गई थी दो लोगों की मौत

इससे पहले रविवार 28 जुलाई को एक सड़क दुर्घटना में उन्नाव रेप पीड़िता और वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे में पीड़िता की चाची और उसकी मौसी की मौत हो गई थी। कार में तीन लोग सवार थे। घायल उन्नाव की रेप पीड़िता को लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वे सभी अपने चाचा से मिलने के लिए रायबरेली जेल जा रहे थे। इसी बीच एक ट्रक से उनकी कार की भिड़ंत हो गई। हादसा रायबरेली के अतरुआ गांव में हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। 

4 जून 2017 की घटना

बता दें कि इसी पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उन्नाव के बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सेंगर ने उसके साथ 4 जून, 2017 को अपने आवास पर दुष्कर्म किया था। यहां वो अपने एक रिश्तेदार के साथ नौकरी मांगने गई थी। सेंगर के खिलाफ उन्नाव के माखी थाने में धारा 363, 366, 376, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। सेंगर उन्नाव के अलग-अलग विधानसभा सीटों से चार बार से लगातार विधायक थे। 

विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

इससे पहले रोड एक्सीडेंट में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ हत्या और हत्या की साजिश रचने का केस दर्ज हो गया था। रविवार को सड़क हादसे में पीड़िता के दो परिजनों की मौत हो गई थी। पीड़िता के चाचा ने ये एफआईआर दर्ज कराई थी। 

ये भी पढ़ें...उन्नाव मामला: न्याय की लड़ाई में जिंदगी से संघर्ष कर रही पीड़िता, अब तक नहीं खोलीं आंखें

पीड़िता की हालत गंभीर

वहीं हादसे के बाद से ही रेप पीड़िता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। जबकि डॉक्टरों के मुताबिक, एक्सीडेंट की वजह से पीड़िता की फेफड़ो को नुकसान पहुंचा है। उसका ब्लड प्रेशर लगातार गिरावट आ रही है। वहीं इसके अलावा कॉलर की हड्डी, पसलियां, सीधे हाथ और पैर में फ्रैक्चर है। पीड़िता और वकील का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। वहीं योगी आदित्यनाथ सरकार सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश कर चुकी है। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts