'तुम मुझे नहीं उखाड़ पाओगे, लेकिन मैं तुम्हें यहां से उखाड़ कर ही जाऊंगा' कानपुर के दारोगा का वीडियो हुआ वायरल

Published : Sep 01, 2022, 05:39 PM IST
'तुम मुझे नहीं उखाड़ पाओगे, लेकिन मैं तुम्हें यहां से उखाड़ कर ही जाऊंगा' कानपुर के दारोगा का वीडियो हुआ वायरल

सार

कानपुर के एक दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी वीडियो में वह एक युवक को धमकाता हुआ नजर आ रहा है। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच की बात कही है। 

कानपुर: पुलिस के एक दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह थाने के अंदर बैठकर टशन दिखाने नजर आ रहे हैं। दारोगा साहब अपने सामने बैठे हुए युवक को देख लेने की धमकी देते हुए धमकाते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वह अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं जब इस वीडियो के वायरल होने की जानकारी अधिकारियों को लगी तो वह मामले की जांच कराने की बात कहते हुए नजर आए। वायरल हो रहा वीडियो कानपुर जिले के कल्याणपुर थाने का है। 

थाने में अभद्रता करते नजर आ रहा पुलिसकर्मी
वीडियो में दिख रहे दारोगा कानपुर के कल्याणपुर थाने में तैनात एसएसआई मनोज कुमार पाठक बताए जा रहे हैं। थाने में ही वह अभद्रता करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। सामने बैठे लोगों से अभद्र भाषा के इस्तेमाल में भी उन्हें फिलहाल कोई गुरेज नहीं है। वीडियो में एसएसआई मारपीट के एक मामले में पैरवी के लिए आए युवक को उखाड़ देने की धमकी दे रहे हैं। वह युवक से कह रहे हैं कि तुम मुझे यहां से उखाड़ नहीं पाओगे पर मैं तुम्हें यहां से जरूर उखाड़ कर जाऊंगा। वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कल्याणपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने कहा कि वह वायरल वीडियो उनके संज्ञान में है। जल्द ही मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। 

जांच के बाद होगी कार्रवाई 
गौरतलब है कि यूपी पुलिस की मित्र छवि को समाज के सामने लाने के लिए तरह-तरह के अभियान चलाए जाते हैं। हालांकि अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं जहां पुलिस जनता के साथ अभद्रता करती हुई दिखाई पड़ जाती है। ऐसा ही नया मामला अब कानपुर के कल्याणपुर थाने से सामने आया है। यहां पीड़ित पक्ष की पैरवी के लिए आए एक युवक से पुलिसकर्मी अभद्रता करते हुए नजर आ रहा है। फिलहाल अब अधिकारी मामले में जांच की बात कर रहे हैं। हालांकि देखना होगा कि इस तरह के पुलिसकर्मियों पर एक्शन कब होता है? 

उन्नाव: ऑनलाइन मंगाई मूर्ति और जमीन में दिया छिपा, भगवान के प्रकट होने की बात कह पिता-पुत्रों ने किया बड़ा खेल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सालों की मांग अब पूरी: बुलंदशहर में दो नए बस रूट की तैयारी पूरी होने को
BHU के 13,650 छात्रों को डिग्री, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डॉ. वी.के. सारस्वत का बयान