कानपुर देहात के खान चांदपुर में दूषित पानी पी रहे लोग, जानिए क्यों पलायन तक को हैं मजबूर

Published : Mar 26, 2022, 06:02 PM IST
कानपुर देहात के खान चांदपुर में दूषित पानी पी रहे लोग, जानिए क्यों पलायन तक को हैं मजबूर

सार

कानपुर देहात के खान चांदपुर में दूषित पानी लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। यहां दूषित पानी पीने से लोग लगातार बीमार पड़ रहे हैं। यही नहीं बताया जा रहा है कि इस पानी में कैंसर पैदा करने वाली भारी धातु की अशुद्धियां तक मिली हुई हैं। 

कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के खान चांदपुर गांव में लोग दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार यहां कई सालों से हैंडपंप दूषित हरे रंग का पानी दे रहे हैं। इसमें कई प्रकार की अशुद्धियां मिली हुई हैं। 
आरोप है कि क्रोम सल्फेट निर्माण उद्योग के द्वारा गांव के पास खतरनाक अपशिष्ट फेंक दिया गया था। जिसके बाद उस उस क्षेत्र का पानी कैंसर पैदा करने वाली भारी धातु हेक्सावैलेंट क्रोमियम और सीआर  VI से दूषित हो गया। इस पानी को पीने से अब स्थानीय लोग बीमार भी हो रहे हैं। 

मामूली सी चूक ने दिया समस्या को जन्म 
स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि ऐसा तकरीबन डेढ़ दो साल से चल रहा है। इसको लेकर उनके द्वारा एनजीटी से भी शिकायत की थी। जिसके बाद सरकार को भी फटकार लगाई गई थी। खान चांदपुर में कई फैक्ट्री ऐसी है जो खतरनाक अपशिष्ट बाहर निकलती है। यह सभी फैक्ट्री अपना अपशिष्ट जो खाली पड़े प्लाट में बाहर निकालती हैं उसे बरसात से पहले उठ जाना चाहिए था। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। जिसके बाद यह सारा अपशिष्ट और इसमें मौजूद खतरनाक पदार्थ बारिश के पानी के साथ जलस्त्रोतों में मिल गए। इसी के चलते पानी का रंग बदल गया और उसमें खतरनाक पदार्थ मिल गए। 

लोग खरीदकर पी रहे हैं पानी 
स्थानीय लोग इस समस्या से इतना अधिक परेशान हैं कि ज्यादातर ग्रामीण रोजाना पीने के लिए खरीदकर पानी पी रहे हैं। उनका कहना है कि क्षेत्र का पानी दूषित हो चुका है और वह उन्हें बीमार बना रहा है। लिहाजा वह रोजाना तकरीबन 20 लीटर पानी खरीदते हैं और परिवार के लिए यही पानी पीने में इस्तेमाल करते हैं। 

लोग कर रहे पलायन 
क्षेत्रीय लोगों द्वारा बताया गया कि कुछ लोग इस समस्या से परेशान होकर यहां से पलायन तक कर चुके हैं। दरअसल जब इस पानी को पीने से लोग बीमार पड़ने लगे तो उन्होंने यहां से पलायन करना ही उचित समझा। वहीं कई अन्य लोग ऐसे भी है जो अभी यहां से जाने का मन बना रहे हैं। 


पुलिस से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, शोहदे से परेशान होकर छात्राओं ने उठाया खौफनाक कदम

शामली के कैराना में फेल होने पर छात्रा ने स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर किया सुसाइड

खुदाई के दौरान जेसीबी मशीन के आगे लेट गए जिला जज, जानें वजह

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अयोध्या पहुंचे CM योगी, श्रीरामलला और संकटमोचन हनुमान के किए विधिवत दर्शन
“भैया” कहा और भड़क गया डॉक्टर! बच्ची का इलाज रोका, अस्पताल में शुरू हुआ हंगामा