बिना प्लान बदमाशों को पकड़ने घुसे थे गांव में, लोगों ने पीट-पीटकर दारोगा-सिपाही का किया ऐसा हाल

वाराणसी में ग्रामीणों ने एक दारोगा व सिपाही को बंधक बनाकर जमकर पिटाई की। जिसके बाद दोनों की हालत गंभीर हो गयी है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Asianet News Hindi | Published : Oct 29, 2019 4:56 AM IST / Updated: Oct 29 2019, 10:39 AM IST

वाराणसी(Uttar Pradesh). वाराणसी में दो बदमाशों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। जिसके बाद वहां भगदड़ मच गयी। ग्रामीणों ने एक दारोगा व सिपाही को बंधक बनाकर जमकर पिटाई की। जिसके बाद दोनों की हालत गंभीर हो गयी है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दारोगा की पिस्टल भी ग्रामीणों द्वारा छीन ली गयी। 

बता दें  कि जौनपुर में लूट के बाद गोली मारने के मामले में आरोपी हरसोस गांव निवासी राजन राजभर तथा राहुल राजभर को पकड़ने जौनपुर क्राइम ब्रांच की टीम गयी थी। क्राइम ब्रांच उन्हें पकड़कर जौनपुर ले जाना चाहती थी। गांव में टीम सादे वेश में बिना नम्बर की गाड़ी से पहुंची थी।स्थानीय थाने के एक दारोगा व सिपाही बाइक से उनके साथ थे। पुलिस ने जब आरोपी राहुल को पकड़ा तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। उसके शोर पर ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर पुलिस को घेरना शुरू कर दिया। 

Latest Videos

जौनपुर क्राइम ब्रांच की लापरवाही से हुई घटना 
जौनपुर के क्राइम ब्रांच की लापरवाही के चलते यह पूरा बवाल हुआ । बिना किसी ठोस प्लानिंग के चलते पुलिस और ग्रामीणों में भिड़न्त हो गयी। गांव में टीम सादे वेश में बिना नम्बर की गाड़ी से पहुंची थी। लूट व जानलेवा हमले के आरोपी राजन को उठाने के बाद उसके दुसरे साथी राहुल को गाड़ी में खींचने की कोशिश की तो वह शोर मचाने लगा। क्राइम ब्रांच की टीम को बदमाश समझकर गांव वालों ने पत्थरबाजी कर दी। क्राइम ब्रांच की टीम तो निकला गयी लेकिन उनकी गाड़ी को कवर कर रहे बाइक सवार वर्दीधारी दारोगा, सिपाही को ग्रामीणों ने रोक लिया और बंधक बनाने के बाद जमकर पिटाई की। 

बाद में आए पुलिस बल पर भी ग्रामीणों ने किया पथराव 
पुलिस कर्मियों को बंधक बनाकर पीटे जाने की सूचना मिलते ही आसपास के थानों की फोर्स पहुंची तो ग्रामीणों ने पथराव करके खदेड़ दिया। पथराव में रोहनिया थाना प्रमुख परशुराम त्रिपाठी समेत कई सिपाही घायल हो गए। पुलिस पर हमले की सूचना जिले में प्रसारित होते ही सभी थानों की फोर्स, पीएसी की गाड़ियां मौके पर पहुँच गयी । एसएसपी भी मौके पर पहुंचे। घायल पुलिस वालों को अस्पताल भेजने के बाद पुलिस ने पिस्टल बरामद करने व दारोगा, सिपाहियों के साथ मारपीट करने वालों की तलाशी शुरू कर दी गयी है । पुलिस टीम पर हमले के आरोपियों की तलाश में सघन तलाशी चल रही है । 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?